ओडिशा में हो रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही भारतीय हॉकी टीम 9वें से 16वें स्थान के लिए हुए पहले क्वालिफिकेशन मैच में जीत गई है। भारत ने जापान को 8-0 के बड़े अंतर से मात देकर सम्मानजनक स्थान पर टूर्नामेंट खत्म करने की ओर कदम बढ़ाया है।
राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में हुए मुकाबले के पहले दो क्वार्टर में जापान की टीम काफी अच्छा डिफेंस करती दिखी और उन्होंने गोल के सभी भारतीय प्रयासों को विफल कर दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और ताबड़तोड़ 8 गोल दाग दिए। 32वें मिनट में मनदीप सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर मैच का खाता खोला। अभिषेक ने 35वें और 43वें मिनट में गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने भी दो गोल किए।
अन्य क्लासिफिकेशन मुकाबलों में अर्जेंटीना ने चिली को 8-0 से करारी शिकस्त दी। वेल्स की टीम ने फ्रांस के खिलाफ 2-2 से खत्म हुए मैच को पेनेल्टी शूटआउट में 2-1 से जीता। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने मलेशिया पर 6-3 से जीत हासिल की। क्लासिफिकेशन दौर में पहला मैच जीत चुकी चारों टीमें अब 9वें से 12वें स्थान पर आने के लिए मुकाबले खेलेंगी जबकि जो टीमें हार चुकी हैं वह 13वें से 16वें स्थान के लिए मुकाबला करेंगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला 28 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
साल 1975 में पहली और इकलौती बार हॉकी का विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया ने लगातार दूसरे साल विश्व कप की मेजबानी की। पिछली बार क्वार्टर-फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन टीम क्वार्टर-फाइनल के लिए हुए क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से पेनेल्टी शूटआउट में मात खाकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। प्रतियोगिता में आज शाम सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।