Hockey World Cup 2023 : 9वें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मुकाबले में भारत की जापान पर बड़ी जीत

जापान के साथ आज तक हुए 33 हॉकी मुकाबलों में भारत की ये 27वीं जीत है।
जापान के साथ आज तक हुए 33 हॉकी मुकाबलों में भारत की ये 27वीं जीत है।

ओडिशा में हो रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही भारतीय हॉकी टीम 9वें से 16वें स्थान के लिए हुए पहले क्वालिफिकेशन मैच में जीत गई है। भारत ने जापान को 8-0 के बड़े अंतर से मात देकर सम्मानजनक स्थान पर टूर्नामेंट खत्म करने की ओर कदम बढ़ाया है।

🏑🇮🇳 IMPRESSIVE VICTORY! The boys dominated the proceedings against Japan tonight in the 9th-16th classification round.💙 We take on South Africa in the 9th-12th round on 28th January!📷 Hockey India • #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 https://t.co/1DFL6iLWjc

राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में हुए मुकाबले के पहले दो क्वार्टर में जापान की टीम काफी अच्छा डिफेंस करती दिखी और उन्होंने गोल के सभी भारतीय प्रयासों को विफल कर दिया। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और ताबड़तोड़ 8 गोल दाग दिए। 32वें मिनट में मनदीप सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर मैच का खाता खोला। अभिषेक ने 35वें और 43वें मिनट में गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने भी दो गोल किए।

Abhishek is your Player of the Match for scoring a brace against Japan.🇯🇵JPN 0-8 IND🇮🇳#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #INDvsJAP @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI https://t.co/js9RbfLt1P

अन्य क्लासिफिकेशन मुकाबलों में अर्जेंटीना ने चिली को 8-0 से करारी शिकस्त दी। वेल्स की टीम ने फ्रांस के खिलाफ 2-2 से खत्म हुए मैच को पेनेल्टी शूटआउट में 2-1 से जीता। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने मलेशिया पर 6-3 से जीत हासिल की। क्लासिफिकेशन दौर में पहला मैच जीत चुकी चारों टीमें अब 9वें से 12वें स्थान पर आने के लिए मुकाबले खेलेंगी जबकि जो टीमें हार चुकी हैं वह 13वें से 16वें स्थान के लिए मुकाबला करेंगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला 28 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

साल 1975 में पहली और इकलौती बार हॉकी का विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया ने लगातार दूसरे साल विश्व कप की मेजबानी की। पिछली बार क्वार्टर-फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन टीम क्वार्टर-फाइनल के लिए हुए क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से पेनेल्टी शूटआउट में मात खाकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। प्रतियोगिता में आज शाम सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment