Hockey World Cup 2023 : अपने आखिरी मुकाबले में जीती भारतीय टीम, 9वें स्थान पर खत्म किया अभियान

जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन करते भारतीय खिलाड़ी।
जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन करते भारतीय खिलाड़ी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 9वें स्थान पर रहते हुए FIH हॉकी विश्व कप का अभियान खत्म किया। टीम इंडिया ने 9वें स्थान के लिए हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर 5-2 से जीत दर्ज की। टीम के लिए दूसरे क्वार्टर को छोड़ हर क्वार्टर में गोल आए। हालांकि आखिरी क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारतीय डिफेंस की कड़ी परीक्षा ली, लेकिन आखिरकार भारत जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

Here's a glimpse of how team India ends the FIH Odisha Men's Hockey World Cup Bhubaneswar-Rourkela journey in style. ❤️🇿🇦RSA 2-5 IND🇮🇳#HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends #RSAvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @SA_Hockey https://t.co/cFjEngroRC

राउरकेला में हुए मुकाबले में मैच का पहला गोल चौथे ही मिनट में अभिषेक की हॉकी स्टिक से आया। 11वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारत की बढ़त 2-0 कर दी। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में नाकामयाब रहीं। तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से थोड़ी देर पहले शमशेर ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

Abhishek is your Player of the Match for scoring a dazzling field goal against South Africa ✨🇿🇦RSA 2-5 IND🇮🇳#HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends #RSAvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @SA_Hockey https://t.co/gzWrNkuPBw

आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों का अटैक जोरदार रहा। भारत को 48वें मिनट में आकाशदीप सिंह का गोल मिला तो दक्षिण अफ्रीका के लिए म्वीम्बी समकेलो ने गोल दागा। 58वें मिनट में सुखजीत सिंह ने फील्ड गोल किया लेकिन अगले ही मिनट में दक्षिण अफ्रीका को पेनेल्टी स्ट्रोक मिला और उन्होंने अपना दूसरा गोल दागा। फुल टाइम पर भारतीय टीम 5-2 से जीत गई। भारत ने अर्जेंटीना के साथ 9वां स्थान हासिल किया है। अर्जेंटीना ने अपने मैच में वेल्स को 6-0 से बुरी तरह हराया।

Argentina & India get big wins to finish in the 9th position, with Wales and South Africa ending their campaigns in the 11th position.A big thank you to Argentina, Chile, France, India, Japan, Malaysia, South Africa and Wales for lighting up the #HWC2023. (1/2)Full report 👇

भारत का विश्व कप में शुरुआती अभियान तो ठीक रहा था और टीम ने ग्रुप स्टेज में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। लेकिन टीम क्वार्टर-फाइनल के लिए हुए क्रॉस ओवर मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनेल्टी शूटआउट में हार गई और खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। साल 1975 में इकलौती बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम उसके बाद कभी भी सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची। पिछले विश्व कप में टीम क्वार्टर-फाइनल तक पहुंची थी।

It's the grand finale of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela as Germany and Belgium battle it out to be the Champion of the World 👑#GERvsBEL#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI https://t.co/4d7rmeezeJ

विश्व कप में आज शाम तीसरे स्थान के मैच में नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया का सामना होगा। दोनों ही टीमें 3-3 बार विश्व कप जीत चुकी हैं। जबकि फाइनल में गत चैंपियन बेल्जियम की टीम जर्मनी का सामना करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment