हॉकी : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत

पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरु होने से पहले भारतीय हॉकी टीम।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरु होने से पहले भारतीय हॉकी टीम।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने तीसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से शानदार मात देते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया ने कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में अपने कद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया और जीत के साथ फैंस को खुश कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने सेमिफाइनल में जगह पक्की भी कर ली है। भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे हरमनप्रीत सिंह जिन्होंने 2 पेनेल्टी कॉर्नर को सफलता से पाकिस्तान के गोल पोस्ट में दागा।

टीम इंडिया ने पूरे मुकाबले में अपना अटैक मजबूत रखा।
टीम इंडिया ने पूरे मुकाबले में अपना अटैक मजबूत रखा।

मैच के तीसरे मिनट में पाकिस्तानी अटैक ने टीम इंडिया के खिलाफ एक पेनेल्टी कॉर्नर लगभग जीत लिया था। इसके बाद भारतीय टीम अपने अटैकिंग मोड में आई। छठे मिनट में भारत ने पहला पेन्ल्टी कॉर्नर जीता और हरमनप्रीत सिंह ने इसे गोल में तब्दील किया। इसके बाद ललित उपाध्याय और आकाशदीप ने कुछ अच्छे मौके बनाए। इसके बाद दूसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ। तीसरे क्वार्टर में 41वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी।दो मिनट बाद पाकिस्तान की तरफ से जुनैद मंजूर ने गोल कर पाकिस्तान का खाता खोला। चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान ने पेनेल्टी कॉर्नर जीता, लेकिन गोलकीपर सूरज ने इसे बचा लिया। कुछ ही देर बाद भारत ने पेनेल्टी कॉर्नर जीता जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया और टीम इंडिया मुकाबला जीतने में कामयाब रही। एक अन्य मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण कोरिया को कड़ी चुनौती दी, लेकिन कोरिया ने बांग्लादेश को 3-2 से हराकर अपनी साख बचाई।

भारतीय टीम फिलहाल प्वाइंट टेबल में कुल 7 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। भारत ने पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था जबकि अगले मैच में मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंद दिया था। फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया है, और जापान 2 ड्रॉ खेलकर तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। भारत का अगला मुकाबला 19 दिसंबर को जापान से होगा। टूर्नामेंट में क्योंकि सिर्फ 5 टीमें भाग ले रही हैं ऐसे में सेमिफाइनल में कौन से चार देश जाएंगे यह लगभग साफ है, फिर भी सेमिफाइनल में भारत का सामना जापान, दक्षिण कोरिया या पाकिस्तान में से किससे होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

वैसे भारत और पाकिस्तान में हॉकी फैंस चाहेंगे कि टूर्नामेंट का फाइनल एक बार फिर दोनों पड़ोसी देशों के बीच हो। दोनों देशों ने अभी तक कुल 3-3 बार खिताब पर कब्जा किया है, पिछली बार 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था और दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now