भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच रैंकिंग में हुआ नुकसान

हॉकी
हॉकी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सोमवार को जारी हुई एफआईएच विश्‍व रैंकिंग में एक स्‍थान का नुकसान हुआ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ताजा एफआईएच विश्‍व रैंकिंग में एक स्‍थान की गिरावट के साथ पांचवें स्‍थान पर खिसक गई है। भारतीय टीम ने ओलंपिक चैंपियंस अर्जेंटीना के खिलाफ प्रो लीग मैचों में दो जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद उसे रैंकिंग में नुकसान हुआ। भारत ने रविवार को ब्‍यूनस आयर्स में अर्जेंटीना पर एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज की थी। मनप्रीत सिंह के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने शनिवार को पहला मैच पेनल्‍टी शूटआउट में अपने नाम किया था।

भारतीय टीम ने जनवरी में जारी हुई रैंकिंग में चौथा स्‍थान हासिल किया था, लेकिन पिछली बार (2064.10) की तुलना में इस बार (2223.458) उसके अंक ज्‍यादा थे। इसके बावजूद रैंकिंग में उसे एक स्‍थान का नुकसान हुआ। मौजूदा विश्‍व और यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2602.31) शीर्ष पर काबिज है। 2019 एफआईएच प्रो लीग विजेता ऑस्‍ट्रेलिया (2489.53) दूसरे स्‍थान पर काबिज है। जर्मनी को तीन स्‍थान का जबर्दस्‍त फायदा मिला है। उसने हाल ही में नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना को मात दी थी और अब 2253.48 अंकों के साथ वह तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

नीदरलैंड्स (2232.55) चौथे, भारत पांचवें, अर्जेंटीना (1923.42) छठें स्‍थान पर काबिज है। इंग्‍लैंड (1836.85), न्‍यूजीलैंड (1680.08), स्‍पेन (1653.86) और कनाडा (1517.36) टॉप-10 रैंकिंग को क्रमबद्ध अंदाज में पूरा कर रहे हैं।

भारत पुरुष हॉकी टीम टॉप-5, लेकिन महिलाओं का क्‍या

वहीं महिला रैंकिंग में भारतीय टीम 1643.00 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर है। वह पिछली बार भी इसी स्‍थान पर थी। नीदरलैंड्स

(2772.08) ने अर्जेंटीना (2235.59) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्‍थान हासिल किया। नीदरलैंड्स ने मार्च में जर्मनी को एफआईएच हॉकी प्रो लीग में से एक स्‍थान पर पीछे छोड़ दिया। जर्मनी (2153.30) तीसरे स्‍थान पर काबिज है। जर्मनी को अपने से बेहतर प्रदर्शन करते गया।

ऑस्‍ट्रेलिया, (2111.20) चौथे इंग्‍लैंड (2052.38) और न्‍यूजीलैंड (1920.84) क्रमश: पांचवें और छठें स्‍थान पर है। स्‍पेन सातवें जबकि आयरलैंड, चीन 8वें और 10वें स्‍थान को पूरा करेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now