एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : पहली बार मेजबानी को तैयार भारत, चौथे खिताब की कोशिश में टीम इंडिया

Great Britain v India - FIH Hockey Pro League Men
भारत ने आखिरी बार साल 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था।

हॉकी की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 3 अगस्त से चेन्नई में होने जा रहा है। एशिया की टॉप 6 हॉकी टीमें इस टूर्नामेंट में इस बार भाग ले रही हैं। भारत ने बतौर मेजबान टूर्नामेंट की सारी तैयारी कर ली है। टीम इंडिया कुल तीन बार प्रतियोगिता जीत चुकी है और एशियन गेम्स से ठीक पहले इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी। भारत पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

भारत के अलावा पाकिस्तान, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया की टीमें टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का हिस्सा बनेंगी। सभी टीमें आपस में राउंड रॉबिन की तर्ज पर मुकाबले खेलेंगी। 5 मुकाबलों के बाद टॉप 4 में रहने वाली टीमें सेमिफाइनल में जाएंगी।

भारतीय टीम 3 अगस्त को चीन के खिलाफ अपना अभियान शुरु करेगी। 4 अगस्त को भारत का सामना जापान और फिर 6 अगस्त को मुकाबला मेलिशिया से होगा। 7 अगस्त को गत विजेता दक्षिण कोरिया और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। 9 अगस्त को अपने आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की रोमांचक भिड़ंत होगी।

रैंकिंग में भारत टॉप पर

प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों में से भारतीय टीम की रैंकिंग सर्वोच्च है। टीम इंडिया FIH रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। इसके बाद दक्षिण कोरियाई टीम है जिसकी रैंकिंग 9वीं है। मलेशिया 10वें, पाकिस्तान 16वें, जापान 19वें और चीन की टीम 25वें स्थान पर है।

3-3 ट्रॉफी भारत-पाक के पास

एशियाई पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2011 में पहली बार किया गया था। ट्रॉफी के पहले संस्करण के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। 2012 में पाकिस्तानी टीम भारत को हराते हुए विजेता बनी। साल 2013 में पाकिस्तान, 2016 में भारत और फिर 2018 में भारत और पाकिस्तान की टीमें संयुक्त रूप से विजेता बनीं। साल 2021 में बांग्लादेश में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें दक्षिण कोरियाई टीम ने जापान को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now