भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की हॉकी सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में महिला टीम को 5-1 से जीत हासिल हुई। गोलकीपर सविता पुनिया की अगुवाई में टीम ने अच्छा डिफेंस दिखाया और अटैक में भी काफी वेरिएशन देखने को मिले।
भारत के लिए पहले क्वार्टर में 11वें मिनट में ही रानी रामपाल ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। 19वें मिनट में मोनिका ने गोल दागा और स्कोर 2-0 हो गया। 23वें मिनट में नवनीत कौर ने फील्ड गोल किया तो 24वें मिनट में गुरजीत कौर ने गोल दाग भारत को 4-0 से आगे कर दिया। 29वें मिनट में संगीता कुमारी ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर भारत को 5-0 की बड़ी बढ़त दिला दी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे क्वार्टर में इकलौता गोल दागा।
हालांकि तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने लगातार मौके बनाए लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तब तक अपना डिफेंस मजबूत कर लिया था। फुल टाइम पर 5-1 के स्कोर के साथ भारत को जीत मिली। FIH की विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर पर काबिज भारतीय टीम के लिए 22वें नंबर पर तैनात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज प्रैक्टिस हेतु काफी लाभदायक साबित होगी। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगी।
विश्व नंबर 1 डच टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का मौका मिलने से भारतीय टीम को काफी अच्छा अनुभव मिलेगा। नीदरलैंड्स के खिलाफ टेस्ट सीरीज 23 जनवरी से शुरु होगी। इस साल होने वाले एशियन गेम्स से पहले भारतीय टीम के लिए यह मुकाबले काफी अहम हैं। टीम का लक्ष्य अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन पाने का है। पिछले साल 2022 बर्मिंघम खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद से ही महिला टीम के हौसले काफी बुलंद हैं।