अर्जेंटीना दौरे पर पता चलेगा कि हम कहां खड़े हैं: रानी रामपाल

रानी रामपाल
रानी रामपाल

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेंटीना दौरे से उनकी टीम को यह जानने में मदद मिलेगी कि वह कहां खड़ी हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण हॉकी की दुनियाभर में सभी गतिविधियां करीब एक साल के लिए ठप्‍प पड़ी रहीं। महिला टीम भारतीय हॉकी की पहली टीम बनेगी, जो अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की दोबारा शुरूआत करेगी। भारत और अर्जेंटीना के बीच रविवार को आठ मैचों का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

रानी रामपाल के हवाले से हॉकी इंडिया ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'दुनियाभर में यह खेल आयोजित करने का अजनबी समय है, लेकिन हम जिसे सबसे ज्‍यादा प्‍यार करते हैं, उसके दोबारा शुरू होने का एहसास सर्वश्रेष्‍ठ है। हमारा पूरा ध्‍यान कुछ मजबूत टीमों के खिलाफ अपने आप का परीक्षण करने का है और यह भी जानने का मौका है कि हम कहां खड़े हैं।'

रानी रामपाल का ध्‍यान टोक्‍यो ओलंपिक्‍स पर

रानी रामपाल ने कहा कि इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन से उनकी टीम का विश्‍वास बढ़ेगा, जो इस साल टोक्‍यो ओलंपिक्‍स खेलने पर ध्‍यान लगा रही है। रानी रामपाल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह दौरा हमारे लिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि प्रतिस्‍पर्धी हॉकी दोबारा शुरू हुई है। यह साल हमारे लिए महत्‍वपूर्ण हैं और इन साथियों के साथ मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें टोक्‍यो ओलंपिक्‍स की बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा। इसके लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे।'

26 साल की रानी रामपाल को ओलंपिक साल का महत्‍व अच्‍छी तरह पता है, लेकिन साथ ही वो समझती हैं कि करीब एक साल प्रतिस्‍पर्धी हॉकी से दूर रहने के बाद लय में लौटने में समय लगेगा। रानी रामपाल ने कहा, 'हमें पता है कि इस साल क्‍या लक्ष्‍य है और हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम एकदम सही अंदाज में साल की शुरूआत करें। कुछ शानदार प्रदर्शन और लय दोबारा हासिल करना जरूरी है। हालांकि, हम यह भी समझते और मानकर चल रहे हैं कि पिछले 9-10 महीनों में पूरे जोश के साथ अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है और हमें लय में लौटने में कुछ समय लग सकता है। यह दौरा इन सभी चीजों के लिए है।'

भारत को 17 से 31 जनवरी के बीच अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलने हैं। रानी रामपाल ने हाल ही में कहा था, 'अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर ओलंपिक से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। हम इस बार पदक जीतने का लक्ष्य लेकर ही जा रहे हैं। उम्मीद है कि हम टोक्‍यो में इतिहास रचकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकेंगे। हम इस साल हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से हम काफी खुश हैं। 2020 काफी कठिन साल था, लेकिन हमने राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास जारी रखा। सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और यह देखना रोचक होगा कि मैच हालात में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।'

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications