Player Scored Both Super 10s and High 5s PKL match: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास में सीजन-दर-सीजन कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। हालांकि, इस दौरान कम ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने लगातार कई सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की हैं। आपको जानकार हैरानी होगी की परदीप नरवाल के अलावा PKL में एक और खिलाड़ी शामिल है, जिसने लीग इतिहास में शानदार कारनामा अपने नाम दर्ज किया है।
हम बात कर रहे हैं Pro Kabaddi League के एक मैच में सुपर-10 और हाई 5 लगाने वाले खिलाड़ी के बारे में। वर्तमान में PKL 11 का हिस्सा यह ऑलराउंडर लीग इतिहास में ऐसा अनोखा कारनामा करने वाला इकलौता खिलाड़ी है और उन्होंने यह कारनामा एक नहीं बल्कि दो बार किया है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में लगाए दोनों सुपर-10 और हाई-5।
Pro Kabaddi League में किस खिलाड़ी ने एक ही मैच में लगाए हैं सुपर 10 और हाई 5?
Pro Kabaddi इतिहास में कुल 2 बार एक मैच सुपर-10 और हाई 5 लगाने का रिकॉर्ड पवन सेहरावत के नाम दर्ज है। पवन सेहरावत ने अपने लीग करियर में बतौर ऑलराउंडर कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। PKL के 11वें सीजन में पवन एक बार फिर तेलुगु टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे। वो कुल 2 बार एक PKL मुकाबले में सुपर-10 और हाई-5 हासिल करने वाले पवन सेहरावत लीग इतिहास के इकलौते खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं उन्होंने कब-कब किया है यह कारनामा।
Pro Kabaddi League सीजन 8 (मैच 125)
PKL सीजन-8 के दौरान बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करते हुए पवन सेहरावत ने पहली बार यह कारनामा किया था। इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-24 के अंतर से करारी शिकस्त दी थी। इस दौरान पवन सेहरावत ने मैच में कुल 20 पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 13 रेड और 7 टैकल पॉइंट्स शामिल थे।
Pro Kabaddi League सीजन 10 (मैच 123)
ऑलराउंडर पवन सेहरावत ने PKL 10 में बतौर कप्तान तेलुगु टाइटंस की ओर से खेलते हुए दूसरी बार यह शानदार उपलब्धि अपने नाम की थी। हालांकि, मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को जयपुर पिंक पैंथर्स के हाथों 51-44 से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पवन सेहरावत ने कुल 22 पॉइंट्स अपने नाम किए थे, जिसमें 17 रेड पॉइंट्स और 5 टैकल पॉइंट्स शामिल थे।