PKL 11 Telegu Titans vs Bengaluru Bulls Match : प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर इस मुकाबले में हो सकती है। परदीप नरवाल के लिए यह मुकाबला काफी खास होने वाला है। इसकी वजह यह है कि परदीप नरवाल कई सालों के बाद अपनी पुरानी टीम बेंगलुरू बुल्स के लिए खेलेंगे। परदीप नरवाल ने दूसरे सीजन में बेंगलुरू बुल्स की तरफ से खेलते हुए ही अपना पीकेएल डेब्यू किया था और एक बार फिर उनके लिए खेलते हुए नजर आएंगे। परदीप नरवाल ने अगर अच्छा प्रदर्शन किया तो सीजन के अपने पहले ही मैच में कुछ उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं।
PKL 11 के पहले मैच में कौन से बड़े कारनामे कर सकते हैं परदीप नरवाल?
3. बेंगलुरू बुल्स को अपनी कप्तानी में पहली जीत दिलाना
परदीप नरवाल को बेंगलुरू बुल्स ने PKL 11 के लिए अपना कप्तान बनाया है। ऐसे में उनके ऊपर काफी सारा दारोमदार रहने वाला है। परदीप ने जब अपना डेब्यू बेंगलुरू के लिए किया था, तब वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेले थे। हालांकि अब वो कप्तान के तौर पर इसी टीम के लिए खेलेंगे और अगर उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर परदीप नरवाल की कप्तानी में बेंगलुरू बुल्स को पहली जीत भी मिल सकती है।
2.बेंगलुरू बुल्स के लिए पहला सुपर-10
परदीप नरवाल ने अभी तक Pro Kabaddi League में बेंगलुरू बुल्स के लिए कुल मिलाकर 6 मुकाबले खेले हैं लेकिन एक भी सुपर-10 वो नहीं लगा सके हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 9 ही प्वॉइंट इस टीम के लिए किए हैं। PKL 11 में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच में उनके पास सुनहरा मौका रहेगा कि वो अपना पहला सुपर-10 बेंगलुरू बुल्स की टीम के लिए लगाएं।
1.PKL में 1700 रेड प्वॉइंट का रिकॉर्ड
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में परदीप नरवाल सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 170 मैचों में 1690 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं। अगर वो तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच में सुपर-10 लगाते हैं तो फिर पीकेएल इतिहास में 1700 रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।