3 Big Players will be missed PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का कारवां अपने 11वें सीजन पर पहुंच गया है। इस बीच हाल ही में हुई PKL 11 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी थी। इस दौरान कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने PKL 10 में हिस्सा लिया था, लेकिन 11वें सीजन के लिए उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। Pro Kabaddi League में लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले कुछ खिलाड़ियों का जलवा आगामी सीजन में देखने को नहीं मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे में 3 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कमी फैंस को काफी ज्यादा खलने वाली है।
Pro Kabaddi League सीजन-11 में खलेगी इन 3 बड़े खिलाड़ियों की कमी
3. रण सिंह
PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने वाले दिग्गज रण सिंह को PKL 11 नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। ऐसे में अब रण सिंह आगामी सीजन में नजर नहीं आएंगे। Pro Kabaddi League सीजन-10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए कुल 14 मुकाबले खेलते हुए रण सिंह ने 27 प्वाइंट हासिल किए थे। रण सिंह को PKL में कुल 156 मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने कुल 405 प्वाइंट हासिल किए हैं।
2. विशाल भारद्वाज
डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने PKL 10 में अपना आखिरी लीग मुकाबला दबंग दिल्ली केसी के लिए खेला था। ऐसे में अब वह Pro Kabaddi League सीजन-11 में खेलते नजर नहीं आएंगे। विशाल भारद्वाज का नाम लीग के श्रेष्ठ डिफेंडर खिलाड़ियों में शुमार है। ऐसे में आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते PKL 10 सीजन में दबंग दिल्ली के लिए 19 मैच खेलते हुए 38 प्वाइंट हासिल करने के अलावा विशाल भारद्वाज को कुल 118 PKL मैचों का अनुभव है। इस दौरान विशाल भारद्वाज ने अपने लीग करियर में कुल 21 हाई-5 और 36 सुपर टैकल की मदद से कुल 324 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं।
1. राहुल चौधरी
Pro Kabaddi League सीजन-4 में तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए राहुल चौधरी ने बेस्ट रेडर का खिताब हासिल किया था। इसके अतिरिक्त वह PKL 9 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। सीजन-दर-सीजन शानदार प्रदर्शन के बावजूद PKL 11 ऑक्शन में राहुल चौधरी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। बीते PKL सीजन-10 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए राहुल चौधरी ने महज 4 मुकाबले खेले थे। Pro Kabaddi League के साथ पहले सीजन से जुड़े राहुल के 10 साल के सफर का अंत हो गया है। PKL 11 ऑक्शन के बाद उन्होंने लीग से संन्यास ले लिया है। बता दें कि, राहुल चौधरी अपने PKL करियर में कुल 154 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25 सुपर रेड और 42 सुपर-10 के साथ कुल 1045 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं।