Rahul Chaudhari About his Retirement: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद राहुल चौधरी ने हैरान करने वाला फैसला लिया था। शो-मैन ने PKL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अब इस लीग से रिटायर होने को लेकर राहुल ने बड़ा खुलासा किया है और कहा कि उनके लिए यह फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था।
हाल ही में राहुल चौधरी ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अपने PKL से संन्यास लेने के फैसले पर खुलकर बात की और कहा कि उनके परिवार को भी नहीं पता था कि वो यह फैसला लेने वाले हैं। उन्होंने कहा,
"यह निर्णय लेना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। यह बहुत मुश्किल फैसला था। यहां तक कि मेरे परिवार को भी नहीं मालूम था कि मैं PKL से संन्यास लेने जा रहा हूं। ऐसे में जब उन्होंने मेरे इस फैसले के बारे में सुना तो मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैंने वाकई Pro Kabaddi League से 'संन्यास' ले लिया है।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए Pro Kabaddi League का खिताब जीत चुके हैं राहुल चौधरी
PKL में राहुल चौधरी अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं। वो तेलुगु टाइटंस, तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले हैं। वो सीजन 9 में जयपुर के लिए खेलते हुए पहली बार PKL का खिताब जीतने में कामयाब हुए। ऐसे में राहुल चौधरी के संन्यास के ऐलान के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सीजन-9 की खिताबी जीत राहुल चौधरी के नाम करते हुए कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो PKL के पहले सीजन से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसी मेहनत की बदौलत ही उन्होंने अपना नाम बनाया है।
राहुल चौधरी का तेलुगु टाइटंस के साथ खास रिश्ता रहा है। इसी टीम के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और बड़ा नाम बनाने में कामयाब हुए। वहां उन्हें काफी ज्यादा प्यार भी मिला और वो फैन फेवरेट भी हैं। तेलुगु टाइटंस और वहां के फैंस के साथ कनेक्शन को लेकर उन्होंने कहा,
"फैंस द्वारा मेरे लिए चैंट करने से मुझे काफी ताकत मिली और मैं अच्छा कर पाया। तेलुगु टाइटंस का मेरे जीवन में बहुत महत्व है, क्योंकि मैं अपने Pro Kabaddi League करियर के कुल छह सीज़न तेलुगु टाइटंस के लिए खेला हूं। ऐसे में टीम और फैंस की बदौलत ही आज मैं इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहा हूं। हमारे बीच यह संबंध हमेशा बना रहेगा।"