3 Players PKL Season 11 Could Be Last : प्रो कबड्डी लीग में हर साल कई खिलाड़ी आते हैं और अपने परफॉर्मेंस के दम पर सुपरस्टार बन जाते हैं। अजीत चौहान, देवांक, नितिन कुमार, नितेश कुमार और अयान जैसे खिलाड़ी इस सीजन के सबसे बड़े उदाहरण हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो समय बीतने के साथ उतना बेहतर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में टीमों का भरोसा उनके ऊपर से उठ जाता है। इस साल भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है और उनके लिए यह सीजन ही आखिरी साबित हो सकता है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका यह आखिरी पीकेएल सीजन हो सकता है।
3.विकाश कंडोला
विकाश कंडोला प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर्स में रहे हैं। ओवरऑल अपने करियर में वो 835 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। हालांकि पीकेएल के 11वें सीजन में उनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। उन्होंने इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए 7 मैच में 13 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा पिछले कुछ सीजन के भी उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसे में लगता यही है कि विकाश कंडोला के लिए यह सीजन आखिरी साबित हो सकता है।
2.सुरजीत सिंह
इस लिस्ट में अगला नाम प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर सुरजीत सिंह का है। सुरजीत सिंह अपने पीकेएल करियर में 451 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। हालांकि 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। अभी तक सुरजीत सिंह ने टीम के लिए 15 मैच में सिर्फ 28 ही पॉइंट लिए हैं। इससे पता चलता है कि उनका फॉर्म कितना खराब रहा है और उनकी उम्र भी अब हो गई है। ऐसे में उनके लिए यह पीकेएल सीजन आखिरी साबित हो सकता है।
1.परदीप नरवाल
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार परदीप नरवाल का करियर भी लगता है कि ढलान पर है। इसकी बड़ी वजह यह है कि पिछले कुछ सीजन से वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। एक सीजन में 300 रेड पॉइंट लेने वाले परदीप नरवाल इस सीजन तो 100 का आंकड़ा छूने के लिए भी जूझ रहे हैं। उनके गेम को देखकर ऐसा लगता है कि अब उनके अंदर पहले जैसी चपलता नहीं रही है। धीरे-धीरे उनकी स्पीड कम होती जा रही है और इसी वजह से उनके करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं।