3 Big Raiders Single Handedly Performed For Their Teams : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे दिग्गज रेडर ऐसे रहे हैं जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद लगाई गई थी, उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ये रेडर्स पिछले कई सीजन से अपनी-अपनी टीमों के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इस सीजन भी उनका परफॉर्मेंस वैसा ही रहा है, जैसा इनसे उम्मीद लगाई गई थी। इन्होंने अकेले अपनी टीम के लिए रेडिंग डिपार्टमेंट में काफी बेहतरीन काम किया है।
ऐसे में हम आपको उन तीन बड़े रेडर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अकेले ही अपनी टीम के लिए काफी शानदार खेल दिखाया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस)
तेलुगु टाइटंस की टीम इस सीजन अच्छा खेल दिखा रही है। अगर पिछले दो सीजन से तुलना की जाए तो इस सीजन उनका परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनके कप्तान पवन सेहरावत ने भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में 92 पॉइंट्स हासिल किए हैं। विजय मलिक का साथ उन्हें उतना नहीं मिला है और वो अकेले दम पर टीम को आगे लेकर गए हैं।
2.अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल लगभग हर मैच में चले हैं। जिस मैच में वो नहीं चले हैं टीम को ज्यादातर हार मिली है। अर्जुन देशवाल इस सीजन अभी तक 10 मैच में 108 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी 10 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर जगह बना ली है। अर्जुन को बाकी रेडर्स का साथ उतना नहीं मिला है।
1.आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
नवीन कुमार की अनुपस्थिति में आशु मलिक जिस तरह से दबंग दिल्ली को आगे लेकर गए हैं, वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने पिछले सीजन भी यही काम किया था और इस सीजन भी ऐसा ही कर रहे हैं। आशु मलिक ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 128 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। अकेले दम पर वो रेडिंग में टीम को आगे लेकर जा रहे हैं।