3 Defenders Not Scored High Five PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में हर रोज कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों ने इस दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया है और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार लग रही हैं। वहीं कुछ टीमें प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं। कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इस दौरान काफी खराब रहा है। कई सारे दिग्गज डिफेंडर ऐसे हैं जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद लगाई गई थी लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक हाई फाइव भी नहीं लगा पाए हैं।
हम आपको तीन ऐसे ही दिग्गज डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक एक भी हाई फाइव नहीं लगा पाए हैं।
3.नितेश कुमार (बंगाल वारियर्स)
बंगाल वारियर्स की टीम इस सीजन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इसकी वजह यह है कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी लगातार फ्लॉप रहे हैं। सीजन के आगाज से पहले नितेश कुमार से काफी ज्यादा उम्मीद लगाई गई थी लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। नितेश कुमार ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 22 पॉइंट ही लिए हैं और हाई फाइव भी एक भी नहीं लगा पाए हैं।
2.सुरजीत सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के राइट कवर स्पेशलिस्ट सुरजीत सिंह का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 21 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। इस दौरान वो एक भी हाई फाइव नहीं लगा पाए हैं। सुरजीत सिंह पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। वो अभी तक 400 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल कर चुके हैं। इतने बड़े डिफेंडर्स से इससे ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद थी।
1.सुनील कुमार (यू मुम्बा)
सुनील कुमार ने इस सीजन यू मुम्बा की कप्तानी तो शानदार तरीके से की है और टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। यू मुम्बा की टीम इस सीजन टाइटल जीतने की भी दावेदार लग रही है। हालांकि सुनील कुमार का खुद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 28 पॉइंट ही हासिल कर चुके हैं। जबकि एक भी हाई फाइव वो नहीं लगा पाए हैं।