3 Defenders Not Scored Single High 5 PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को दो हफ्ते बीत चुके हैं। अभी तक तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन और यूपी योद्धा जैसी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अंक तालिका में ये टॉप की टीमें रही हैं। जबकि बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स जैसी टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अंक तालिका में ये टीमें निचले पायदान पर हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कुछ डिफेंडर्स का प्रदर्शन तो काफी अच्छा रहा है लेकिन कुछ महंगे डिफेंडर्स ऐसे हैं जो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ये डिफेंडर्स अभी तक एक भी हाई फाइव तक नहीं लगा पाए हैं। हम आपको ऐसे ही तीन महंगे डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जो अभी तक एक भी हाई फाइव नहीं लगा पाए हैं।
Pro Kabaddi League 11 में अब तक हाई-5 नहीं लगा पाए हैं ये तीन मंहगे डिफेंडर्स
3.शुभम शिंदे (पटना पाइरेट्स)
शुभम शिंदे इस सीजन पटना पाइरेट्स के कप्तान हैं। वो पिछले सीजन बंगाल वॉरियर्स की टीम में थे लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद शुभम शिंदे को 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान पटना पाइरेट्स ने 70 लाख की रकम में खरीदा था। हालांकि अभी तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। शुभम शिंदे 4 मैच में केवल 8 ही प्वॉइंट ले पाए हैं और एक भी हाई-फाइव नहीं लगा सके हैं।
2.सुनील कुमार (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार भी अभी तक इस सीजन एक भी हाई-फाइव लगाने में नाकामयाब रहे हैं। टीम के लिए उन्होंने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें सात ही प्वॉइंट ले पाए हैं। पीकेएल 2024 के ऑक्शन के दौरान यू-मुम्बा ने उन्हें एक करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन अभी उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा है। वो एक भी हाई फाइव नहीं लगा सके हैं।
1.मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
मोहम्मदरेजा शादलू Pro Kabaddi League 2024 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्होंने ऑक्शन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था। वैसे शादलू का ओवरऑल प्रदर्शन तो अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 4 मैच में 18 प्वॉइंट हासिल किए हैं लेकिन शादलू हाई फाइव एक भी नहीं लगा पाए हैं।