3 Most Expensive Raiders in PKL Seaon-11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का ऑक्शन काफी जबरदस्त रहा। इस दौरान दो दिनों तक जारी रही नीलामी में कुल 8 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से अधिक की कीमत पर खरीदा गया। PKL के 11वें सीजन की नीलामी में सभी टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए हैं। इस दौरान रेडर्स का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिला।
ऑक्शन में शामिल टीमों ने प्रमुख रेडर की तलाश में जमकर पैसा बहाया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं तीन रेडर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके लिए Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगी है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के सबसे महंगे रेडर्स कौन से हैं?
3. मनिंदर सिंह- रेडर मनिंदर सिंह पिछले सीजन की तरह इस बार भी बंगाल वॉरियर्स के अटैक को संभालते नजर आएंगे। बता दें कि, 1 करोड़ 15 लाख रुपए में बेंगलुरु बुल्स ने मनिंदर सिंह को खरीद लिया था। हालांकि, बंगाल ने पिछले सीजन की तरह एक बार फिर मनिंदर सिंह पर FBM कार्ड का इस्तेमाल किया और स्टार रेडर को अपनी टीम में शामिल किया। मनिंदर सिंह Pro Kabaddi League इतिहास में परदीप नरवाल के बाद दूसरे नंबर के सबसे अधिक प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। आंकड़ों की बात करें तो मनिंदर सिंह के नाम कुल 1,442 प्वाइंट हैं।
2. गुमान सिंह- युवा और प्रतिभाशाली रेडर गुमान सिंह को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 97 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा है। Pro Kabaddi League के 7वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले गुमान सिंह बीते सीजन में यू मुम्बा टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार यू मुम्बा ने नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। अब गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे और एक बार फिर उनका राम मेहर सिंह के साथ रीयूनियन हुआ है।
1. सचिन तंवर- Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में रेडर सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। सचिन तंवर को तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने टीम में जोड़ा। सचिन तंवर को खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया। हालांकि, अंत में तमिल थलाइवाज ने बाजी मारी और सचिन को खरीदने में कामयाब हुए। यह पहला मौका होगा जब सचिन थलाइवाज के लिए खेलने वाले हैं।