Interesting facts about Anup Kumar & Rakesh Kumar : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के दौरान दो दिग्गजों की वापसी हो रही है। अगर हम बात करें तो अनूप कुमार और राकेश जैसे दिग्गज कोच के तौर पर एक बार फिर से वापस आ रहे हैं। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने अनूप कुमार को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। जबकि दूसरे सीजन की चैंपियन यू-मुम्बा ने राकेश कुमार को कोच बनाया है। इससे पहले इन दोनों ने आखिरी बार सातवें और आठवें सीजन में कोचिंग की थी।चुंकि अनूप कुमार और राकेश कुमार जैसे दिग्गज कोच के तौर पर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं तो हम आपको इनके बारे में कुछ दिलचस्प चीजों के बारे में बताते हैं।3.दोनों ही भारतीय टीम की कर चुके हैं अगुवाईअपने स्पोर्टिंग करियर के दौरान अनूप कुमार और राकेश कुमार दोनों ने ही भारतीय कबड्डी टीम की अगुवाई की थी। यहां तक कि दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे की लीडरशिप में खेला भी है। 2000 के आखिर में राकेश कुमार ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और उसके बाद अनूप कुमार कप्तान बने थे और राकेश कुमार ने उनकी कप्तानी में भारत के लिए खेला था।2.पीकेएल में कोच के तौर पर दोबारा वापसीअनूप कुमार और राकेश कुमार कोच के तौर पर पीकेएल में दोबारा वापसी कर रहे हैं। अनूप कुमार ने आखिरी बार पुनेरी पलटन की कोचिंग की थी। उन्होंने आठवें सीजन में पुनेरी पलटन को प्लेऑफ में भी पहुंचाया था। जबकि सातवें सीजन के दौरान राकेश कुमार ने भी हरियाणा स्टीलर्स की कोचिंग करते हुए उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाया था। इसके बाद कुछ साल तक ये पीकेएल से बाहर रहे और अब दोबारा वापसी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post1.पहले सीजन के बाद रोल में बदलावप्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में अनूप कुमार ने यू मुम्बा की कप्तानी की थी, जबकि राकेश कुमार पटना पाइरेट्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम ने तीसरे स्थान पर फिनिश किया था। राकेश कुमार पीकेएल के पहले ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। जबकि अनूप कुमार को उस सीजन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया था। अब दोनों ही दिग्गजों का रोल रिवर्स हो गया है और ये कोच के तौर पर नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Post