3 बहुत बड़े कारनामे जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में परदीप नरवाल कर सकते हैं

pardeep narwal can achieve 3 milestones in pro kabaddi league 11th season bengaluru bulls
PKL 11 में परदीप नरवाल के ऊपर होगी सभी की नज़र (Photo Credit: X/@BengaluruBulls)

Milestones Pardeep Narwal Can Achieve in PKL 11: परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो अभी तक लीग का हिस्सा हैं। PKL 2 में बेंगलुरु बुल्स के लिए अपना डेब्यू करने वाले परदीप नरवाल अब PKL 11 में एक बार फिर बुल्स की जर्सी में मैट पर नजर आएंगे। परदीप नरवाल ने सीजन-दर-सीजन बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज करते हुए PKL में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसे वर्तमान में तोड़ पाना संभवत: किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 3 बड़े कारनामे जो डुबकी किंग आगामी सीजन में कर सकते हैं।

1. Pro Kabaddi League में 100 सुपर-10 लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे परदीप नरवाल?

PKL 11 में परदीप नरवाल 100 सुपर-10 लगाने वाले लीग इतिहास के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। अभी परदीप ने 170 मैचों में 85 सुपर-10 लगाए हैं और वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। Pro Kabaddi League 11 के मद्दनेजर परदीप को लीग स्टेज में कम से कम 22 मुकाबले खेलने ही हैं और अगर टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने की स्थिति टीम में और भी मैच खेल सकती है। ऐसे में वो 15 सुपर-10 लगाने की काबिलियत रखते हैं।

2. Pro Kabaddi League में 2000 पॉइंट्स पूरे कर पाएंगे परदीप नरवाल?

परदीप नरवाल के अभी 1699 पॉइंट्स के साथ PKL इतिहास में सर्वाधिक पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में अब उनके पास Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर के 2000 पॉइट्स पूरे करने का सुनहरा मौका है। यह कारनामा करने के लिए परदीप नरवाल को 301 पॉइंट्स की दरकार है। हालांकि, यह सफर आसान नहीं रहने वाला है, लेकिन परदीप नरवाल इससे पहले PKL 5 और PKL 7 में कुल दो बार 300 से अधिक पॉइंट्स हासिल करने का कारनामा कर चुके हैं।

3. डू-ऑर-डाई रेड पॉइंट्स में शीर्ष पर आने का मौका

परदीप नरवाल में PKL इतिहास में डू-ऑर-डाई रेड पॉइंट्स हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, उनके और पहले स्थान पर मौजूद सचिन तंवर के बीच महज 31 पॉइंट्स का अंतर है। ऐसे में परदीप नरवाल Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सर्वाधिक डू-ऑर-डाई रेड पॉइंट्स अपने नाम करने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बता दें कि, जब अटैक करने वाली टीम लगातार दो खाली रेड करती है तो उसके बाद तीसरी रेड को डू-ऑर-डाई रेड कहा जाता है, जिसमें टीम को पॉइंट्स हासिल करना आवश्यक होता है। इसमें उन्हें सचिन से चुनौती मिलने वाली है, लेकिन देखना होगा कि वो यह कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now