3 टीमें जो जीत सकती हैं Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का खिताब

3 favourites teams can won pro kabaddi league season 11 title u mumba bengaluru bulls
ये 3 टीमें जीत सकती हैं PKL 11 का खिताब (Photo Credit: X/@JaipurPanthers, @BengaluruBulls)

Three Favourite Teams Can Win PKL 11 Title: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आगामी 11वें सीजन के मुकाबले 18 अक्टूबर से खेले जाने हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने पूरे स्क्वाड के साथ मुकाबले की तैयारियों में लगी हुई हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाते देखा जा सकता है। PKL 11 ऑक्शन में कई अनुभवी खिलाड़ियों को मोटी रकम हासिल हुई, जिसके मद्देनजर अब उनकी टीमों को खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। सभी टीमें PKL 11 के मैट पर अपनी खिताबी जीत की राह तलाशने उतरेंगी। ऐसे में आज हम आपको उन 3 पसंदीदा टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खिलाड़ियों के बेहतरीन तालमेल की बदौलत Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का खिताब जीत सकती हैं।

Pro Kabaddi League 11 का खिताब जीत सकती हैं यह 3 टीमें

1. यू मुम्बा

Pro Kabaddi League के दूसरे सीजन की विजेता यू मुम्बा इस बार PKL 11 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। ऑक्शन के दौरान एक ओर जहां यू मुम्बा ने PKL 9 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान रहे सुनील कुमार पर भारी निवेश किया है, वहीं रेडर मनजीत को खरीदने में भी टीम सफल रही है। इसी के साथ यू मुम्बा ने नीलामी से पहले आमिरमोहम्मद जफ़रदानिश और सोमबीर जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। टीम के स्क्वाड पर नजर डालें तो वह काफी संतुलित नजर आ रहा है, जिसकी बदौलत अटैक और डिफेंस में शानदार सामंजस्य बनाते हुए यू मुम्बा PKL 11 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

2. जयपुर पिंक पैंथर्स

PKL 1 और PKL 9 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स एक बार फिर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। बीते PKL 10 में भी जयपुर पिंक पैंथर्स सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। वहीं, स्क्वाड पर नजर डालें तो इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑक्शन में Pro Kabaddi League इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर सुरजीत सिंह को खरीदा है। जाहिर तौर पर सुरजीत सिंह टीम में सुनील कुमार की जगह ले सकते हैं। इसी के साथ टीम में विकास कंडोला, अर्जुन देशवाल और रेज़ा मीरबघरी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। फैंस के बीच लगातार पसंदीदा टीमों में शुमार जयपुर पिंक पैंथर्स इस बार फिर बड़ा कारनामा कर सकती है।

3. बेंगलुरु बुल्स

सीजन-6 में खिताबी जीत हासिल करने वाली बेंगलुरु बुल्स फ्रैंचाइजी ने PKL 11 ऑक्शन में ही बड़ी सफलता हासिल करते हुए परदीप नरवाल को अपने साथ जोड़ा है। परदीप नरवाल PKL इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं, जिनके नाम कुल 1690 रेड पॉइंट्स दर्ज हैं। इसी के साथ टीम ने रेडर अजिंक्य पवार पर 1.107 करोड़ रुपए खर्चे हैं। वहीं, टीम के डिफेंस पर नजर डालें तो सौरभ नंदल जैसे खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार की मौजूदगी के चलते बेंगलुरु बुल्स कबड्डी फैंस के बीच सबसे पसंदीदा टीम बनकर उभर रही है। ऐसे में PKL के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स बड़ा कारनामा करते हुए अपनी दूसरी खिताबी जीत हासिल कर सकती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now