How many teams Pardeep Narwal played PKL career: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल लीग इतिहास में अबतक कुल 3 टीमों के लिए खेलते नजर आए हैं। ऐसे में अब वह PKL 11 में भी उसी टीम के लिए खेलते देखे जाएंगे, जिस टीम से उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में अपना डेब्यू किया था। बीते कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो परदीप नरवाल ने Pro Kabaddi League में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान वह PKL 3 और PKL 5 में बेस्ट रेडर का खिताब जीतने के साथ ही लगातार तीन बार की खिताबी विजेता पटना पाइरेट्स (PKL 3, 4 और 5) टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League में किन-किन टीम का हिस्सा रहे हैं परदीप नरवाल।Pro Kabaddi League में इन 3 टीमों का हिस्सा रहे हैं परदीप नरवाल1. बेंगलुरु बुल्स (PKL 2 और PKL 11)PKL 2 - Pro Kabaddi League के दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए अपना लीग डेब्यू करने वाले परदीप नरवाल ने 6 मैचो में कुल 9 पॉइंट्स हासिल किए थे।PKL 11 - लीग के आगामी 11वें सीजन में परदीप नरवाल एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Post2. पटना पाइरेट्स (PKL 3, 4, 5, 6 और PKL 7)PKL 3 - पहली बार तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स का हिस्सा बने परदीप ने 16 मैचों में कुल 121 पॉइंट्स हासिल किए थे।PKL 4 - पटना पाइरेट्स के लिए दूसरी बार खेलते हुए परदीप नरवाल ने कुल 16 मैचों में 133 पॉइंट्स हासिल किए थे।PKL 5 - Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में परदीप नरवाल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 26 मुकाबले में सर्वाधिक 369 पॉइंट्स अपने नाम किए थे।PKL 6 - परदीप नरवाल ने PKL 6 के दौरान 21 मैचों में कुल 233 पॉइंट्स स्कोर किए थे।PKL 7 - पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल आखिरी बार PKL 7 में खेले थे और इस बीच उन्होंने 22 मैचों में कुल 304 पॉइंट्स अपने नाम किए थे। View this post on Instagram Instagram Post3. यूपी योद्धाज (PKL 8, 9 और PKL 10)PKL 8 - लीग के सीजन-8 में यूपी योद्धाज का हिस्सा बने परदीप नरवाल ने 24 मैचों में कुल 188 पॉइंट्स हासिल किए थे।PKL 9 - 9वें सीजन में परदीप नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धाज के लिए कुल 22 मैचों में 220 पॉइंट्स हासिल किए थे।PKL 10 - बीते PKL के 10वें सीजन में आखिरी बार यूपी योद्धाज के लिए खेलते नजर आए परदीप नरवाल ने 17 मैचों में कुल 122 पॉइंट्स दर्ज किए थे। View this post on Instagram Instagram Post