Pro Kabaddi Season 9 All Team Captains Where are they now: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा खिताब हासिल किया था। इस दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुनेरी पलटन को 33-29 के स्कोर से हराया था। इस दौरान जयपुर पिंक पैथर्स के अर्जुन देशवाल और अंकुश ने क्रमश: सीजन के बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League सीजन-9 में सभी टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी आज कहां हैं।जानें आज कहां हैं Pro Kabaddi League 9 के सभी टीमों के कप्तान?हरियाणा स्टीलर्स - जोगिंदर नरवाल/नितिन रावलPKL 9 की शुरुआत से पहले जोगिंदर नरवाल को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनके चोटिल होने के चलते अधिकतम समय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी नितिन रावल ने संभाली थी। ऐसे में एक ओर जहां जोगिंदर नरवाल को PKL 11 के लिए दबंग दिल्ली का हेड कोच नियुक्त किया गया है, वहीं दूसरी ओर नितिन रावल PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स - मनिंदर सिंहमनिंदर सिंह PKL 11 में भी एक बार फिर बंगाल वॉरियर्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।बेंगलुरु बुल्स - महेंदर सिंहPKL 9 में बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रहे डिफेंडर महेंदर सिंह आगामी PKL 11 सीजन में यूपी योद्धाज के लिए खेलते नजर आएंगे।गुजरात जायंट्स - चंद्रन रंजीतचंद्रन रंजीत Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते नजर आएंगे। इस दौरान तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन के बाद इस खिलाड़ी को अपने खेमे में जोड़ा है।पुनेरी पलटन - फज़ल अत्राचलीस्टार ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली PKL सीजन-11 के लिए बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा बन गए हैं। पुणे ने फज़ल की कप्तानी में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था। तमिल थलाइवाज - पवन सेहरावत/सागर राठीPKL 9 में पहला मुकाबला खेलने के दौरान पवन सेहरावत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद सागर राठी को टीम की कमान सौंपी गई थी। ऐसे में अब PKL में एक ओर जहां पवन सेहरावत तेलुगु टाइटंस का हिस्सा हैं, वहीं सागर राठी एक बार फिर बतौर कप्तान तमिल थलाइवाज के लिए खेलते नजर आएंगे।तेलुगु टाइटंस - रविंदर पहलरविंदर पहल PKL 11 ऑक्शन का हिस्सा थे, लेकिन किसी भी टीम द्वारा उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। रविंदर को आखिरी बार PKL 9 के दौरान ही खेलते देखा गया था तथा उसके बाद से वह लीग का हिस्सा नहीं हैं।यूपी योद्धाज - नितेश कुमार/परदीप नरवालपरदीप नरवाल ने यूपी योद्धाज के कप्तान के रूप में मिड-सीजन नितेश कुमार को रिप्लेस किया था। ऐसे में परदीप नरवाल अब PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तथा नितेश कुमार PKL 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा हैं।पटना पाइरेट्स - नीरज कुमारPKL 9 में पटना पाइरेट्स की कप्तानी करते नजर आए नीरज कुमार अब लीग के 11वें सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे।दबंग दिल्ली केसी - नवीन कुमारनवीन कुमार Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में वापस से दबंग दिल्ली केसी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।जयपुर पिंक पैंथर्स - सुनील कुमारPKL 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान सुनील कुमार अब लीग के 11वें सीजन के लिए यू मुम्बा टीम का हिस्सा बन गए हैं।यू मुम्बा - सुरिंदर सिंहPro Kabaddi League सीजन-9 में यू मुम्बा के कप्तान रहे सुरिंदर सिंह आगामी 11वें सीजन में नजर नहीं आएंगे। सुरिंदर सिंह PKL 11 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं।