Players Can Captain Jaipur Pink Panthers in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा PKL 11 के लिए नए कप्तान की खोज जारी है। बीते PKL 10 में टीम के कप्तान रहे सुनील कुमार अब यू मुम्बा टीम का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में जयपुर पिंक पैंथर्स बतौर कप्तान एक बेहतर खिलाड़ी की तलाश कर रही है। सुनील कुमार की कप्तानी में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 9 का खिताब जीता था, जिसके चलते टीम के लिए नया कप्तान चुनना आसान नहीं रहने वाला है।
जयपुर पिंक पैंथर्स की मौजूदा टीम को देखा जाए तो ऐसे खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं जोकि कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन्हें प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जोकि Pro Kabaddi League 11 में जयपुर पिंक पैंथर्स की कप्तानी कर सकते हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन हो सकता है जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला कप्तान?
3. विकास कंडोला
रेडर विकास कंडोला को जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi League 11 ऑक्शन के दौरान खरीदा। वो पिछले सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन वो नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। विकास को PKL में 120 मैचों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम कुल 800 रेड प्वाइंट हैं। ऐसे में अनुभवी रेडर के तौर पर ऑक्शन में दांव लगाने के बाद अब जयपुर पिंक पैंथर्स विकास को अगला कप्तान नियुक्त कर सकती है।
2. अर्जुन देशवाल
जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए स्टार रेडर अर्जुन देशवाल का PKL 10 में शानदार प्रदर्शन रहा था। इस दौरान अर्जुन ने 23 मुकाबलों में कुल 278 प्वाइंट हासिल किए थे। अर्जुन टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वो लगातार अच्छा भी कर रहे हैं। इसी वजह से अब सही समय है जब जयपुर उन्हें यह जिम्मेदारी दे सकती है।
1. सुरजीत सिंह
PKL 11 ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दिग्गज डिफेंडर सुरजीत सिंह पर 60 लाख रुपए खर्च किए। बीते सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए सुरजीत सिंह ने 21 मुकाबलों में कुल 56 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। अनुभवी सुरजीत सिंह PKL में अबतक कुल 148 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 404 टैकल प्वाइंट हैं। सुरजीत के पास अनुभव की कमी नहीं है और वो पूरी टीम को साथ लेकर चल सकते हैं। ऐसे में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए बतौर कप्तान सुरजीत से बेहतर कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता।