3 Players Could Be X Factor In PKL 2024 Final : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। अब फाइनल की बारी है। हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन काफी शानदार लय में हैं और एक दूसरे को हराने में सक्षम हैं। हरियाणा का डिफेंस अच्छा है और पटना के रेडर्स बेहतरीन हैं। दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो फाइनल मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और उन्हें चैंपियन बना सकते हैं।
3.अंकित (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में देवांक और अयान ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है तो वहीं डिफेंस में अंकित ने मोर्चा संभाला है। अंकित ने अभी तक 77 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं और मोहम्मदरेजा शादलू और नितेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। अंकित अगर चल गए तो फिर वो भी मैच का पासा पलट सकते हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 4 पॉइंट लिए थे और इससे बेहतर प्रदर्शन फाइनल में कर सकते हैं। ऐसे में अंकित भी एक एक्स फैक्टर हो सकते हैं।
2.मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
मोहम्मदरेजा शादलू ने इस सीजन एक चैंपियन की तरह परफॉर्म किया है। उन्होंने भी अभी तक 77 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। खास बात यह है कि उनके सिर्फ डिफेंस में ही पॉइंट्स नहीं हैं, बल्कि रेडिंग में भी समय-समय पर शादलू ने पॉइंट्स लिए हैं। मोहम्मदरेजा शादलू इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर रहे हैं। अगर वो चल निकले तो फिर अपने दम पर हरियाणा स्टीलर्स को जीत दिला सकते हैं।
1.देवांक (पटना पाइरेट्स)
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स की टीम अगर रिकॉर्ड पांचवीं बार फाइनल में है तो इसका काफी ज्यादा श्रेय देवांक को जाता है। उन्होंने अयान के साथ मिलकर जिस तरह पटना को लगातार जीत दिलाई, वो काबिलेतारीफ है। देवांक फाइनल मुकाबले में सबसे बड़े एक्स फैक्टर हो सकते हैं। अगर वो चल गए तो पटना पाइरेट्स को चौथी बार चैंपियन बना देंगे और अगर वो नहीं चले तो फिर हरियाणा स्टीलर्स की टीम भी जीत सकती है।