3 Players Could Score Most Raid Points In PKL Final : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं जो अपनी-अपनी टीमों को चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और पटना पाइरेट्स ने प्लेऑफ में लगातार दो मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ऐसे में काफी जबरदस्त फाइनल मैच देखने को मिल सकता है।
हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल में सबसे ज्यादा पॉइंट्स ले सकते हैं।
3.शिवम पटारे (हरियाणा स्टीलर्स)
हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस सीजन शिवम पटारे ने रेडिंग में काफी अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक 23 मैचों में 154 पॉइंट्स हासिल किए हैं। ऐसे में शिवम पटारे वो खिलाड़ी हो सकते हैं जो फाइनल मुकाबले में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। वो हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं। अगर हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल मुकाबला जीतना है तो फिर शिवम पटारे को चलना ही होगा।
2.अयान (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के लिए अयान इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में ही ऐसा कमाल किया है जिसे देख हर कोई हैरान है। अयान ने अभी तक 24 मैच खेले हैं और 181 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। जिस मैच में देवांक नहीं चले हैं, उस मैच में अयान ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है। ऐसे में अयान भी फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं।
1.देवांक (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के लिए देवांक इस पीकेएल सीजन सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। वो इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। अभी तक देवांक 24 मैचों में 296 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और फाइनल में 300 का आंकड़ा भी क्रॉस कर लेंगे। ऐसे में इस बात की संभावना से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि वो फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।