Pro Kabaddi League Final Rules: हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स (HAR vs PAT) के बीच प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। यह महा-मुकाबला पुणे में खेला जाने वला है। फाइनल मैच रोमांचक होने की उम्मीद है और दोनों टीमों की कोशिश ट्रॉफी जीतने की होने वाली है।
Pro Kabaddi League में हरियाणा स्टीलर्स का यह दूसरा फाइनल है और वो पहली खिताबी जीत की तलाश में है। पटना पाइरेट्स ने 4 फाइनल में तीन बार ट्रॉफी जीती है और उनकी कोशिश चौथी बार चैंपियन बनने की होगी। हरियाणा-पटना इस सीजन की बेस्ट टीमें हैं और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा भी दिखाया।
इसी वजह से फाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। 40 मिनट के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो किसी को हैरानी होनी चाहिए। हालांकि, आपको बता दें कि इस मैच का नतीजा निकलना तय है और किसी भी हालात में मैच बराबरी पर समाप्त नहीं हो सकता है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि Pro Kabaddi League 2024 का फाइनल टाई होने की स्थिति में किस तरह नतीजा निकलेगा।
हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स के बीच Pro Kabaddi League 2024 फाइनल टाई होने पर क्या होगा?
-) टाई ब्रेकर में दोनों टीमों को 5-5 रेड करने का मौका मिलेगा।
-) कोई भी खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही रेड कर पाएगा।
-) टाई ब्रेकर में वही टीम पहली रेड करेगी, जिन्होंने मैच में पहली रेड की।
-) वॉक लाइन को ही बोनस लाइन भी माना जाएगा और खिलाड़ी इसे पार करते हैं तो उन्हें पॉइंट मिलेगा।
-) टाई ब्रेकर के दौरान टीमें सबस्टीट्यूट का इस्तेमाल नहीं कर सकती और ना ही कोई खिलाड़ी आउट होगा। सिर्फ पॉइंट्स को ही गिना जाएगा।
इससे पहले PKL सीजन 9 में तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज का एलिमिनेटर टाई के जरिए समाप्त हुआ था। थलाइवाज ने टाई ब्रेकर जीतते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के प्लेऑफ का कोई मुकाबला बराबरी पर खत्म नहीं हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच कैसा मुकाबला देखने को मिलता है।