Pro Kabaddi League 2024 Final: 29 दिसंबर को पुणे में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स (HAR vs PAT) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ स्टीलर्स पहली खिताबी जीत की तलाश में है, तो दूसरी तरफ पटना रिकॉर्ड चौथी बार टाइटल जीतने का प्रयास करेगी।
हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज को टॉप करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। स्टीलर्स ने सेमीफाइनल में यूपी योद्धाज के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की थी। पटना पाइरेट्स ने लीग स्टेज का अंत चौथे स्थान पर रहते हुए किया था। उन्होंने एलिमिनेटर में यू मुम्बा और सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली केसी को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
Pro Kabaddi League 2024 के फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 7 की बात की जाए हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स की 7 में बदलाव देखने होने की उम्मीद काफी कम है। दोनों टीमें 5 डिफेंडर्स और दो रेडर्स के साथ उतर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर सब के तौर पर तीसरे रेडर को शामिल किया जा सकता है।
हरियाणा स्टीलर्स की फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग 7
मोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर), साहिल (डिफेंडर), जयदीप दहिया (कप्तान और लेफ्ट कवर), संजय (राइट कवर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर) और राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर)।
पटना पाइरेट्स की फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग 7
शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), नवदीप (डिफेंडर), दीपक (राइट कवर), गुरदीप (लेफ्ट कवर), देवांक दलाल (रेडर), अयान (रेडर) और अंकित (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League 2024 में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच हुए मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा?
हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में दो मुकाबले खेले गए। दोनों ही मौकों पर जीत हरियाणा स्टीलर्स की हुई। नोएडा में खेले गए मैच में स्टीलर्स ने पाइरेट्स को 37-32 और पुणे में हुए मैच में हरियाणा ने पटना को 42-36 से शिकस्त दी थी।
भले ही इस सीजन हरियाणा का पलड़ा पटना के खिलाफ भारी रहा है, लेकिन फाइनल मैच एकदम अलग होगा। हरियाणा ने अभी तक एक ही फाइनल खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली है। दूसरी तरफ पटना ने 4 फाइनल खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन जीते हैं। देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनने में कामयाब होती है।