Naveen Kumar on Dabang Delhi Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में आखिरकार दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के मैच नहीं हारने की स्ट्रीक का अंत हो गया है। दिल्ली को दूसरे सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब इस हार के बाद नवीन कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और खुद को इसका जिम्मेदार बताया है।
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच पुणे में दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। यह एकदम रोमांचक मैच था, जिसे अंत में पटना ने 32-28 से जीता और फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी के कप्तान नवीन कुमार का जलवा देखने को नहीं मिला और वो सिर्फ दो अंक हासिल करने में कामयाब हुए।
नवीन ने इस मैच में 7 रेड की, जिसमें वो 5 बार आउट हुए। इसके अलावा मैच के अंतिम कुछ पलों में उनके आउट होने के साथ ही दिल्ली की उम्मीदें समाप्त हो गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की हार को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और इसकी जिम्मेदारी ली। नवीन ने कहा,
"हमारे डिफेंस ने दबाव में काफी अच्छा किया और आशु मलिक ने भी अपना काम किया। हालांकि, बतौर कप्तान मैं उनका साथ नहीं दे पाया। मेरी जिम्मेदारी बनती थी और मैं इसे निभा नहीं पाया। मेरी ही गलती है और मैंने सभी को निराश किया।"
Pro Kabaddi League 2024 में दबंग दिल्ली की हार को लेकर कोच जोगिंदर नरवाल ने क्या कहा?
दबंग दिल्ली केसी Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में पिछले 15 मैचों से हारी नहीं थी और मोमेंटम पूरी तरह से उनके साथ था। हालांकि, सेमीफाइनल मैच में वो दबाव नहीं झेल पाए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के हेड कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा कि दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन उनकी टीम से अहम मौके पर गलती हुई जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
जोगिंदर नरवाल ने Pro Kabaddi League 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में हार के बाद कहा,
"हमारी टीम से छोटी-छोटी गलतियां हुई, जो हमें अंत में भारी पड़ी। दोनों टीमें काफी ज्यादा अच्छी है, लेकिन इस मैच में वो हमसे बेहतर खेले और उन्होंने ज्यादा गलतियां नहीं की। अंत में डू ऑर डाई रेड में हमारा डिफेंस गलती नहीं करता, तो हम लीड में आ सकते थे। कबड्डी में ऐसा हो जाता है। हम इसे स्वीकार करते हैं।"