3 खिलाड़ी जिन्हें पटना पाइरेट्स को PKL 12 के लिए हर-हाल में करना चाहिए रिटेन

इन खिलाड़ियों को किया जाना चाहिए रिटेन (Photo Credit - Instagram/patnapirates)
इन खिलाड़ियों को किया जाना चाहिए रिटेन (Photo Credit - Instagram/patnapirates)

Players Patna Pirates Should Retain : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए सभी टीमों के बीच आत्म-मंथन का दौर जारी है। अभी तक कई सारी टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव किया है। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने भी बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अनूप कुमार को अपना कोच बनाया है। अनूप कुमार के पास काफी एक्सपीरियंस है जो टीम के काफी काम आ सकता है। अनूप कुमार के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि वो आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करें।

Ad

ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स को हर-हाल में रिटेन करना चाहिए।

3.अंकित

ऑलराउंडर खिलाड़ी अंकित को हर-हाल में पटना पाइरेट्स की टीम को रिटेन करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि अंकित के पास पीकेएल का काफी अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन टीम के लिए काफी शानदार खेल भी दिखाया था। अंकित ने कुल 25 मुकाबले खेले थे जिसमें 79 पॉइंट्स हासिल किए थे। इससे पता चलता है कि डिफेंस में उन्होंने टीम को निराश नहीं किया था। इसी वजह से उनका सेलेक्शन एक बार फिर पटना पाइरेट्स की टीम में होना चाहिए।

2.अयान

अयान लोचब ने जिस तरह का खेल पिछले सीजन पटना पाइरेट्स के लिए दिखाया था, उसे देखते हुए टीम उन्हें रिलीज करने की गलती बिल्कुल भी नहीं कर सकती है। अयान ने 25 मुकाबले खेले थे जिसमें 193 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। वो टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। अयान अभी काफी युवा रेडर हैं और इसी वजह से उनको पटना की टीम के साथ अभी लगातार बनाकर रखना चाहिए।

1.देवांक दलाल

देवांक पिछले सीजन की नई सनसनी बनकर उभरे थे। उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे लगता है कि प्रो कबड्डी लीग को एक नया सुपरस्टार मिल गया है। लगभग हर एक मुकाबले में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। अगर पटना पाइरेट्स की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी तो इसमें सबसे बड़ा योगदान देवांक का ही था। उन्होंने कई बार अकेले ही टीम को जीत दिलाई थी। इसी वजह से उनको तो हर-हाल में रिटेन करना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications