Patna Pirates Releases Manish Dhull : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में अभी काफी समय बचा है। हालांकि टीमों की तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। इसी वजह से कई सारे खिलाड़ियों और कोच को रिलीज किया जा रहा है। वहीं कई नए कोच की नियुक्ति हो रही है। टीमों को अभी से ऑक्शन स्ट्रैटजी तैयार करनी है और इसी वजह से कई सारे बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने भी बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने डिफेंडर खिलाड़ी मनीष धुल को रिलीज कर दिया है।
मनीष धुल को PKL 11 में एक भी मैच में नहीं मिला था खेलने का मौका
मनीष धुल की अगर बात करें तो पिछले सीजन वो पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। मनीष ने पीकेएल के 8वें सीजन के दौरान अपना डेब्यू किया था और उस सीजन एक मैच खेला था। इसके बाद 9वें सीजन में उन्हें 13 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 8 ही पॉइंट लिए थे। जबकि उन्होंने 10वें सीजन में 15 मैच खेले थे जिसमें कुल 13 पॉइंट ही हासिल कर पाए थे। वहीं 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स की तरफ से एक भी मुकाबला खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला था। अब मनीष धुल को रिलीज कर दिया गया है।
पटना की टीम चार प्लेयर्स को पहले ही स्क्वाड में कर चुकी है शामिल
पटना पाइरेट्स ने इससे पहले चार नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। पटना ने जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है उनमें दो रेडर और दो डिफेंडर शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने लेफ्ट कॉर्नर प्रियांशु लथवाल के साथ ही लेफ्ट कवर सौरभ नरवाल को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा टीम में मिलन दहिया और अंकित राणा के रूप में दो युवा रेडर्स को भी शामिल किया गया है। इन प्लेयर्स ने युवा कबड्डी सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया था।
आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने काफी शानदार खेल दिखाया था। पटना ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई। पटना को खिताबी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स से हार का सामना करना पड़ा था।