3 Teams X Factor Players PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई सारी टीमों ने बेहतर खेल दिखाया है। किसी भी टीम की सफलता के लिए जरूरी होता है कि उस टीम का हर एक खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करे। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि किसी एक खिलाड़ी के दम पर ही टीम काफी आगे जा सकती है। पीकेएल के इस सीजन भी कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिनके लिए मात्र एक खिलाड़ी उनका एक्स फैक्टर साबित हुआ है और उसने टीम को जीत दिलाई है।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अपनी-अपनी टीमों के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। आइए जानते हैं कि कौन कौन से प्लेयर इस लिस्ट में हैं।
3.अजीत चौहान (यू मुम्बा)
यू मुम्बा ने इस सीजन काफी कमाल का खेल दिखाया है। किसी ने सीजन के आगाज से पहले उम्मीद भी नहीं की होगी कि यू मुम्बा इस तरह का प्रदर्शन करेगी। टीम 11 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और उनकी इस जीत में युवा रेडर अजीत चौहान का सबसे बड़ा योगदान रहा है। अजीत चौहान अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। वो अभी तक 11 मैच में 101 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
2.देवांक (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स की टीम इस सीजन काफी बेहतरीन खेल दिखा रही है और टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैच में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान देवांक सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 115 पॉइंट्स हासिल किए हैं और अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। पटना ने कई मैच उनके बेहतरीन रेडिंग के दम पर जीता है।
1.आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
आशु मलिक दबंग दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। उन्होंने अकेले दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। आशु इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वो अभी तक 11 मैच में 128 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। दबंग दिल्ली की टीम भी 11 में से 5 मैच जीत चुकी है और 5 मैच में उन्हें हार मिली है। जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है।