3 खिलाड़ी जिन्हें Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में टीमों ने ज्यादा महंगा खरीदकर शायद बड़ी गलती की

3 most over priced player in pro kabaddi league 11 auction
Pro Kabaddi League ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर लगी बहुत ज्यादा बोली (Photo Credit: instagram/ajinkya_pawar_kabaddi)

Most Over Priced Pick in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया में कुल 8 खिलाड़ियों पर एक करोड़ से ऊपर की बोली लगी। ऐसे में यह PKL इतिहास की सबसे ऐतिहासिक नीलामी प्रक्रिया रही। हालांकि, इस बीच एक ओर जहां कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें ज्यादा बड़ी रकम नहीं मिली, वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके ऊपर शायद जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च किया गया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें ज्यादा महंगा खरीदकर टीमों ने गलती कर दी।

#) Pro Kabaddi League में बेंगलुरु बुल्स ने अजिंक्य पवार को एक करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदा

इस लिस्ट में पहला नाम अजिंक्य पवार का है, जिन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 1.107 करोड़ रुपए में खरीदा है। बता दें कि, अजिंक्य पवार पिछले Pro Kabaddi League सीजन में तमिल थलाइवाज के खेलते हुए नज़र आए थे और उस दौरान उन्होंने कुल 21 मैचों में 133 प्वाइंट हासिल किए थे। अजिंक्य की काबिलियत पर वैसे तो कोई शक नहीं है, लेकिन जो विकल्प बुल्स के पास थे उनमें से इस तरह पवार के लिए जाना काफी हैरान करने वाला था और वो बजट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते थे। बुल्स मैनेजमेंट और फैंस उम्मीद करेंगे यह फैसला बैकफायर नहीं करें। अजिंक्य के ऊपर भी प्राइस टैग को सही साबित करने की चुनौती होने वाली है।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए भरत हूडा को यूपी योद्धाज ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा

इस बार 1 करोड़ 30 लाख रुपये की बोली पर यूपी योद्धाज में शामिल होने वाले भरत हूडा पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए भरत ने कुल 18 मैचों में 109 प्वाइंट स्कोर किए थे और कई मैचों में उन्हें टीम से बाहर भी किया गया था। उनके इसी औसत प्रदर्शन के चलते बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया था। यूपी का भरत के ऊपर ऑलआउट जाना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला था। यूपी की टीम उम्मीद करेगी कि भरत फॉर्म में वापसी करते हुए उनके फैसले को सही साबित करने में कामयाब होंगे।

1. गुमान सिंह- गुमान सिंह ने बतौर रेडर अपने Pro Kabaddi League करियर की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स टीम से की थी। PKL 10 में यू मुंबा के खेलते हुए गुमान सिंह ने 18 मैचों में 168 प्वाइंट हासिल किए थे। ऐसे में इस बार गुजरात जायंट्स ने गुमान सिंह को 1 करोड़ 97 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है। अभी तक गुमान सिंह ने खुद को लीड रेडर के रूप में पूरी तरह साबित नहीं किया है और इस स्थिति में उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगना काफी हैरान करने वाला था। गुजरात के पास लीड रेडर को चुनने के लिए दूसरे विकल्प भी मौजूद थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now