3 Players U Mumba Could Release Before Next Season: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में यू मुंबा का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में हार गए थे। यू मुंबा के लिए इस सीजन कुछ ही खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाए। हालांकि, अगले सीजन से पहले मुंबा अपने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखना चाहेगी। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होंगे जिन्हें टीम रिलीज करने के बारे में भी सोचेगी। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले यू मुंबा रिलीज कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है यू मुंबा
#1 लोकेश घोसलिया
लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर लोकेश घोसलिया को इस सीजन 11 मैचों में मौके दिए गए, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। इन 11 मैचों में लोकेश केवल 15 पॉइंट ही हासिल कर सके। केवल 40 प्रतिशत ही उनके टैकल सफल रहे। पहले ही सीजन में यह प्रदर्शन किसी भी तरह से प्रभावशाली नहीं दिखाई देता है। ऐसे में मुंबा उन्हें रिलीज कर सकती है।
#2 अमीन घोरबानी
ईरानी डिफेंडर अमीन घोरबानी के लिए भी यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और वह 6 मैचों में मौका मिलने के बावजूद केवल एक ही पॉइंट हासिल कर पाए। केवल 17 प्रतिशत ही सफल टैकल कर पाने की वजह से उनके लिए सीजन कुछ खास नहीं बीता और इस प्रदर्शन के बाद उनका अगले सीजन के लिए मुंबा की टीम में बने रहना काफी कठिन होगा।
#1 मंजीत
मुंबा ने ऑलराउंडर मंजीत को 80 लाख रुपए देकर नीलामी में खरीदा था। उन्हें उम्मीद थी कि मंजीत ऑलराउंडर के अपने टैग के साथ न्याय करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शुरुआती कुछ सीजन में लगातार तहलका मचाने वाले मंजीत पिछले कुछ सीजन से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनके लिए यह सीजन भी कुछ ऐसा ही रहा जब 23 मैच खेलने के बावजूद उनके 100 रेड पॉइंट्स भी पूरे नहीं हो पाए। मंजीत ने इस सीजन कुल 107 पॉइंट लिए जिनमें से 97 रेडिंग में आए थे।
पिछले पिछले सीजन में पटना के लिए खेलते हुए भी वह 22 मैचों में 120 पॉइंट ही ले सके थे। लगातार फ्लॉप हो रहे मंजीत को टीम में बनाए रखना मुंबा के लिए गलत फैसला साबित हो सकता है। मंजीत को रिलीज करके टीम अगले सीजन कुछ नए और बेहतरीन खिलाड़ी खरीद सकती है।