3 Raiders Can Be First To Reach 200 Raid Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे बेहतरीन रेडर्स का बोलबाला रहा है। कुछ रेडर्स ऐसे रहे हैं जिनका परफॉर्मेंस उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा है। परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह जैसे पीकेएल इतिहास के दो सबसे सफल रेडर इस सीजन फ्लॉप रहे हैं। हालांकि कई सारे युवा रेडर्स ने जरूर बेहतरीन खेल दिखाया है। ये खिलाड़ी लगातार पॉइंट्स ला रहे हैं और बहुत जल्द ही 200 रेड पॉइंट का आंकड़ा भी हासिल कर सकते हैं।
हम आपको ऐसे ही तीन बड़े रेडर्स के बारे में बताते हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है और ये सबसे पहले 200 रेड पॉइंट का आंकड़ा हासिल कर सकते हैं।
3.अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
अर्जुन देशवाल पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। 9वें सीजन के दौरान वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। इसके बाद 10वें सीजन में भी आशु मलिक के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पॉइंट लिए थे। इस बार भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अर्जुन देशवाल ने 15 मैच में 162 पॉइंट हासिल कर लिए हैं और बहुत जल्द ही 200 रेड पॉइंट का आंकड़ा भी हासिल कर लेंगे।
2.आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली के युवा रेडर आशु मलिक का परफॉर्मेंस भी इस सीजन काफी शानदार रहा है। आशु मलिक ने अभी तक 14 मैचों में 159 पॉइंट हासिल किए हैं। उनका औसत 10 से भी ज्यादा का रहा है और वो काफी तेजी से 200 रेड पॉइंट के आंकड़े की तरफ बढ़ रहे हैं। कई मैचों में तो आशु मलिक ने अपने दम पर ही दबंग दिल्ली को जीत दिलाई है। वो बहुत जल्द ही 200 रेड पॉइंट पूरे कर लेंगे।
1.देवांक (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को चौंका दिया है। वो प्रो कबड्डी लीग के नए स्टार रेडर बनकर उभरे हैं। अभी तक देवांक ने 14 मैच खेले हैं और इस दौरान 181 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। जिस तरह से वो पॉइंट्स ला रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि वो अगले ही मैच में 200 का आंकड़ा भी पूरा कर लेंगे। उनका औसत इस सीजन कमाल का रहा है।