3 Raiders With More Than 200 Raid Points In PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले अब लगभग खत्म हो चुके हैं। अब बारी प्लेऑफ और फाइनल की है। लीग स्टेज के दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। खासकर कई टीमों के रेडर्स का धमाल देखने को मिला। अगर बात की जाए तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी तक 200 से भी ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
हम आपको तीन ऐसे ही रेडर्स के बारे में बताते हैं जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में 200 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
3.अर्जुन देशवाल - 225 रेड पॉइंट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल इस पीकेएल सीजन अभी तक तीसरे सबसे सफल रेडर साबित हुए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 22 मैच खेले हैं जिसमें 225 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में उनका योगदान काफी अहम रहा है। इसकी वजह यह है कि रेडिंग में वो अकेले ही अपनी टीम के लिए चले हैं और कई मैचों में अपने दम पर ही जयपुर को जीत दिलाई है। इसी वजह से वो इस सीजन टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं।
2.आशु मलिक - 239 रेड पाइंट्स
दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक इस पीकेएल सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अभी तक 21 मैच खेले हैं और इस दौरान 239 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। दबंग दिल्ली इस सीजन पिछले लगातार 14 मैचों से नहीं हारी है और इसका काफी हद तक श्रेय आशु मलिक को ही जाता है। उन्होंने लगभग हर एक मुकाबले में टीम के लिए रेडिंग में जबरदस्त खेल दिखाया है और टीम को जीत दिलाई है।
1.देवांक - 280 रेड पॉइंट
पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक इस पीकेएल सीजन के सबसे बड़े स्टार रेडर साबित हुए हैं। उन्होंने अपने दम पर पटना को प्लेऑफ में पहुंचाया है। उन्हें अयान का भी अच्छा साथ मिला है लेकिन देवांक का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अभी तक 22 मैच खेले हैं और इस दौरान 280 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। कोई दूसरा रेडर उनके आस-पास भी नहीं है। वो 300 के आंकड़े तक भी पहुंच सकते हैं।