3 Raiders With Most Super-10 PKL 11 Till Now : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में इस वक्त कई सारे धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे प्लेऑफ की रेस भी काफी तेज होती जा रही है। वहीं इस सीजन कई सारे युवा रेडर्स ने भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। इन्होंने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। अभी तक कई सारे रेडर ऐसे हैं जो कई सुपर-10 लगा चुके हैं।
हम आपको ऐसे ही तीन बेहतरीन रेडर्स के बारे में बताते हैं जो इस पीकेएल सीजन अभी तक सबसे ज्यादा सुपर-10 लगा चुके हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.अर्जुन देशवाल - 7 सुपर-10
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल लगातार तीसरे सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अभी तक 16 मैच में 163 रेड पॉइंट हासिल कर चुके हैं और सबसे ज्यादा सुपर-10 के मामले में भी वो तीसरे पायदान पर ही हैं। उन्होंने अभी तक 7 सुपर 10 लगाए हैं। अर्जुन देशवाल ने कई मैचों में अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए वही एकमात्र रेडर रहे हैं जो इस सीजन चले हैं। उन्हें दूसरे रेडर्स का उतना ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला है।
2.देवांक - 12 सुपर-10
पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर देवांक इस सीजन के सबसे बड़े रेडर बनकर उभरे हैं। वो इस सीजन सबसे पहले 200 रेड पॉइंट तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 16 मैच खेले हैं जिसमें 207 रेड पॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि सुपर-10 के मामले में वो दूसरे पायदान पर हैं। देवांक ने इस सीजन अभी तक 12 सुपर-10 लगाए हैं। उनके जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत ही पटना पाइरेट्स की टीम इस सीजन प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है।
1.आशु मलिक - 13 सुपर-10
दबंग दिल्ली के आशु मलिक इस पीकेएल सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सीजन वो संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे और इस सीजन भी लगातार दूसरे पायदान पर चल रहे हैं। आशु मलिक ने 174 रेड पॉइंट हासिल किए हैं लेकिन सुपर 10 के मामले में वो बाकी रेडर्स से आगे हैं। आशु मलिक ने 13 सुपर-10 अभी तक लगाए हैं।