PKL 12 New Coaches : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि टीमें अभी से नए सीजन की तैयारी में जुट गई हैं। कई सारी टीमें अभी से फेरबदल करने में लगी हुई हैं। सबसे बड़ा बदलाव कोचिंग स्टाफ में किया जा रहा है। कुछ टीमों ने अपने पुराने कोच की छुट्टी कर दी है और नए कोच की नियुक्ति कर रही हैं। अभी से कोच की नियुक्ति इसलिए की जा रही है ताकि पूरे साल ये खिलाड़ियों पर नजर रखें और एक अच्छा टैलेंट पूल तैयार करें।
इसी कड़ी में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिन्होंने Pro Kabaddi League के आगामी सीजन के लिए अपने कोच का ऐलान कर दिया है।
3.नरेंदर रेधू - जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने हेड कोच संजीव बालियान को हटा दिया और उनकी जगह पर नरेंदर रेधू की नियुक्ति की है। नरेंदर रेधू की कोचिंग में ही पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान फाइनल में जगह बनाई थी। जिस तरह से वो स्टार खिलाड़ियों के बगैर टीम को आगे लेकर गए थे, उसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी।
2.संजीव बालियान - तमिल थलाइवाज
जयपुर पिंक पैंथर्स से रिलीज होने के बाद संजीव बालियान ने तमिल थलाइवाज का दामन थाम लिया। थलाइवाज का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने अपने कोचों उदय कुमार और धर्मराज चेरालाथन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद संजीव बालियान टीम के कोच बने हैं जिनके पास दो बार टाइटल जीतने का अनुभव है। ऐसे में वो तमिल थलाइवाज को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं।
1.अनूप कुमार - पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए अनूप कुमार को अपना कोच बनाया है। अनूप कुमार आखिरी बार आठवें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन के कोच के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद अब वो एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। अनूप कुमार के पास एक कोच और एक कप्तान के तौर पर भी पीकेएल का काफी अनुभव है। ऐसे में वो पटना पाइरेट्स को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं।