3 टीमें जिन्हें Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में कप्तान की तलाश होने वाली है

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में इन टीम को चाहिए नया कप्तान (Photo: Gujarat Giants)

Teams Looking for Captains PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच में उत्सुकता काफी ज्यादा है। कुछ ही घंटों बाद PKL 11 के ऑक्शन का आयोजन होने वाला है और कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला भी होगा।

इस बीच कुछ टीमें ऑक्शन से पहले संतुलित दिखाई दे रही हैं, तो कई टीमें ऐसी हैं जिनके लिए यह ऑक्शन काफी ज्यादा अहम होने वाला है। इस बीच ऐसी टीमें भी हैं जिन्हें कप्तान की जरूरत होने वाली है और ऑक्शन के जरिए वो इस कमी को पूरा करना करना चाहेंगे। आइए नज़र डालते हैं कौन सी 3 बड़ी टीमें हैं जिन्हें कप्तान की तलाश ऑक्शन में होने वाली है।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन होगा यूपी योद्धाज का अगला कप्तान?

यूपी योद्धाज की कप्तानी PKL के पिछले कुछ सीजन में नितेश कुमार और परदीप नरवाल ने की है। हालांकि, आगामी सीजन से पहले दोनों ही खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है और उम्मीद काफी कम है कि यह दोनों प्लेयर्स एक बार फिर यूपी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी वजह से योद्धाज को नए कप्तान की तलाश होने वाली है। पवन सेहरावत, मनिंदर सिंह, सुनील कुमार, सुरजीत सिंह ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें खरीदते हुए यूपी अपना कप्तान बना सकती है।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए गुजरात जायंट्स को भी चाहिए नया कप्तान

गुजरात जायंट्स की कप्तानी Pro Kabaddi League 10 में फज़ल अत्राचली ने की थी और इस बीच टीम ने प्लेऑफ तक का सफर भी तय किया था। ईरानी डिफेंडर को PKL 11 के लिए रिटेन नहीं किया गया है और वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। गुजरात को भी ऐसे कप्तान की जरूरत होने वाली है, जो टीम को शानदार तरीके से आगे लेकर जा सकता है। मोहम्मदरेज़ा शादलू, सचिन तंवर, परदीप नरवाल ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें गुजरात की टीम बतौर कप्तान शामिल कर सकती है।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स को मिलेगा नया कप्तान?

सचिन तंवर ने नीरज कुमार की गैरमौजूदगी में पटना पाइरेट्स की PKL 10 में कप्तानी की थी और सेमीफाइनल तक वो टीम को लेकर गए थे। सचिन को आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया है और वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। पाइरेट्स की टीम में इस समय ऐसा कोई खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहा है जोकि कप्तान की जिम्मेदारी को संभाल सकता है। इसी वजह से तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम के लिए ऑक्शन काफी अहम होने वाला है। उन्हें टीम को मजबूत बनाने के अलावा ऐसे खिलाड़ी को तलाशना होगा जोकि कप्तानी करते हुए मैट पर चीज़ों को संभालने में कामयाब हो पाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now