3 Teams Mostly Depend On Only One Player PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का आधा सफर लगभग समाप्त हो चुका है। इस दौरान कई सारी टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। ज्यादातर टीमें वही सफल रही हैं जिनकी टीम के हर एक खिलाड़ी ने परफॉर्म किया है। हालांकि कुछ टीम ऐसी हैं जो सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर ज्यादा निर्भर रही हैं। इनमें से कुछ टीमों ने तो अच्छा खेल दिखाया है और कुछ टीमों ने खराब प्रदर्शन किया है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन टीम के बारे में बताते हैं जो इस पीकेएल सीजन मात्र एक ही खिलाड़ी पर ज्यादा निर्भर रही हैं।
3.बेंगलुरु बुल्स - नितिन रावल
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। इसकी वजह यह है कि पूरी टीम एकजुट होकर नहीं खेल पाई है। टीम के लिए परदीप नरवाल समेत कई सारे दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। नितिन रावल ने जरुर डिफेंस में बेहतर खेल दिखाया है। वो इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा 47 टैकल पॉइंट ले चुके हैं। हालांकि टीम उनके ऊपर ही बहुत ज्यादा डिपेंड रही है। दूसरा कोई डिफेंडर टॉप-10 में भी नहीं है और इसी वजह से बुल्स की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
2.बंगाल वारियर्स - नितिन धनकड़
बंगाल वारियर्स की टीम इस सीजन उतना बेहतर नहीं कर पा रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी फजल अत्राचली, मनिंदर सिंह और नितेश कुमार बिल्कुल भी नहीं चल पाए हैं। नितेश कुमार को तो इसी वजह से प्लेइंग सेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था। बंगाल के लिए इस सीजन केवल नितिन धनकड़ ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वो इस सीजन अभी तक 12 मैच में 106 पॉइंट ले चुके हैं और चौथे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं। टीम उनके ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड है।
1.जयपुर पिंक पैंथर्स - अर्जुन देशवाल
जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन इस सीजन वैसे तो मिला जुला रहा है लेकिन टीम रेडिंग में बहुत ज्यादा कप्तान अर्जुन देशवाल पर डिपेंड है। जिस मैच में अर्जुन देशवाल चलते हैं, उस मैच में टीम को जीत मिलती है और जिस मैच में अर्जुन देशवाल नहीं चल पाते हैं जयपुर की टीम मुकाबला नहीं जीत पाती है। खासकर रेडिंग में जयपुर पिंक पैंथर्स काफी ज्यादा अर्जुन देशवाल के ऊपर डिपेंड है।