3 Teams Performed Beyond Expectations PKL 11: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कुछ टीमों ने काफी दमदार खेल दिखाया है तो कुछ टीमों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। कई ऐसी टीमें जिनसे सीजन के आगाज से पहले काफी उम्मीद लगाई गई थी। परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स, राम मेहर सिंह की गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धा इनको लेकर काफी चर्चा थी लेकिन इनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इसकी बजाय उन टीमों ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है, जिनके बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही थी।
हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिनसे उतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने इस सीजन काफी कमाल का खेल दिखाया है।
3.यू-मुम्बा
यू-मुम्बा ने ऑक्शन के दौरान भले ही सुनील कुमार को काफी महंगे दाम में खरीदकर उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया था लेकिन इस टीम को लेकर उतना हाईप नहीं था। सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल के अलावा कोई बहुत बड़े नाम यू-मुम्बा की टीम में नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद टीम ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। यू-मुम्बा ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 2 मुकाबले में हार का सामना करना है और एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में मुंबई की टीम दूसरे पायदान पर है।
2.पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के सीजन की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ ली। टीम के लिए देवांक और अयान जैसे युवा रेडर इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। पटना ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। कई बड़ी टीमों को पटना ने कड़ी चुनौती पेश की है। टीम प्लेऑफ में जाने की दावेदार लग रही है।
1.तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस की टीम पिछले दो सीजन से अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। टीम का काफी बुरा हाल था लेकिन इस सीजन उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को चौंकाया है। तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त चौथे पायदान पर है। पिछले कुछ सीजन में शायद ही ऐसा हुआ होगा कि जब टाइटंस की टीम टॉप-5 में आई हो लेकिन इस बार वो काफी जबरदस्त कर रहे हैं।