4 Young Raiders With Most Super Raid Till Now PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे युवा रेडर्स ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। कई बड़े खिलाड़ी हैं जो इस सीजन फ्लॉप रहे हैं लेकिन युवा खिलाड़ी जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी उन्होंने कमाल किया है। कई रेडर तो ऐसे रहे हैं जो मल्टीपॉइंट लाने में माहिर रहे हैं। इन्होंने कई मुकाबलों में सुपर रेड करके अपनी टीम को जीत दिलाई है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा सुपर रेड लगा चुके हैं।
4.आशीष नरवाल (5 सुपर रेड)
तेलुगु टाइटंस के आशीष नरवाल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। पवन सहरावत की इंजरी के बाद आशीष नरवाल ने विजय मलिक को काफी बेहतरीन सपोर्ट दिया और इसी वजह से तेलुगु टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आशीष नरवाल अभी तक 5 सुपर रेड लगा चुके हैं।
3.पंकज मोहिते (5 सुपर रेड)
पुनेरी पलटन की टीम भले ही इस सीजन मुकाबले हार रही है लेकिन टीम के युवा रेडर पंकज मोहिते का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक इस सीजन 5 सुपर रेड लगाए हैं। ओवरऑल अभी तक वो 17 मैच में 94 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। पंकज मोहिते ने रेडिंग में अपनी टीम के लिए सबसे बेहतर खेल दिखाया है।
2.देवांक (6 सुपर रेड)
पटना पाइरेट्स के देवांक इस सीजन नई सनसनी बनकर उभरे हैं। जिस हिसाब से वो परफॉर्म कर रहे हैं ऐसा लगता है कि वो जल्द ही 300 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा हासिल कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 16 मैच में सबसे ज्यादा 207 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा सुपर रेड के मामले में भी वो दूसरे पायदान पर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 6 सुपर रेड लगाए हैं।
1.अजीत चौहान (7 सुपर रेड)
पीकेएल के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा सुपर रेड के मामले में यू मुम्बा के अजीत चौहान पहले पायदान पर रहे हैं। वो अभी तक 16 मैच में सबसे ज्यादा 7 सुपर रेड लगा चुके हैं। अजीत चौहान ने कई मैचों में मल्टीपॉइंट रेड किए हैं और इसी वजह से यू मुम्बा को सफलता भी मिली है। अजीत चौहान उनके लिए इस सीजन काफी बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।