Bengaluru Bulls announced new captain PKL 11: बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। सौरभ नांदल की जगह डुबकी किंग परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा सौरभ नांदल और नितिल रावल के रूप में बेंगलुरु बुल्स ने दो उपकप्तान भी बनाए हैं। छठे सीजन की चैंपियन टीम बेंगलुरु बुल्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए परदीप नरवाल को कप्तान बनाने का ऐलान किया। बुल्स ने पहले दो उपकप्तान और फिर कप्तान की जानकारी फैंस को दी। बुल्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, "रिकॉर्ड ब्रेकर, द सुपर सुप्रीम और डुबकी किंग परदीप नरवाल ने आधिकारिक तौर पर बुल्स की जिम्मेदारी संभाल ली है। जबरदस्त स्किल्स और रेडिंग के लिए मशहूर परदीप PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करेंगे। तैयार रहिए, क्योंकि बुल्स आ रहे हैं।"आप बेंगलुरु बुल्स का पोस्ट यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल ने अपने PKL करियर की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए की थी, लेकिन यह पहला मौका होगा जब परदीप नरवाल Pro Kabaddi League में बुल्स की कप्तानी करने वाले हैं। इससे पहले परदीप ने अपने करियर में पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धाज की कप्तानी की है। वो बतौर कप्तान एक बार पटना को चैंपियन भी बना चुके हैं। देखना होगा कि वो बुल्स को दूसरी बार चैंपियन बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने दोनों कॉर्नर को बनाया उपकप्तानपरदीप नरवाल को कप्तान बनाने के अलावा बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए दो अहम डिफेंडर्स को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। लेफ्ट कॉर्नर नितिन रावल और राइट कॉर्नर सौरभ नांदल बुल्स के PKL 11 में उपकप्तान होने वाले हैं। नांदल पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे, तो नितिन पहली बार बुल्स के लिए खेलने वाले हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बेंगलुरु बुल्स ने लिखा, "हमारी टीम के दो सबसे महत्वपूर्ण पिलर, अब इस सीजन के लिए हमारे उपकप्तान भी हैं। डिफेंडर सुप्रीम सौरभ नांदल और अल्टिमेट ऑलराउंडर नितिन रावल नामा बुल्स के लिए उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।" View this post on Instagram Instagram PostPKL 11 में बेंगलुरु बुल्स को अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के साथ 11वें सीजन की शुरुआत भी होने वाली है। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा।