Why Pardeep Narwal Didn't Raid much: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने आखिरकार अपना पहला मैच जीता और लगातार मिल रही हार की स्ट्रीक को तोड़ा। हालांकि, इस मुकाबले में बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल को काफी कम रेड करने का मौका मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान था। अब टीम के कोच रणधीर सेहरावत ने इसके पीछे का कारण बताया है। View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान परदीप ने सिर्फ 10 रेड की और इसमें 7 पॉइंट्स हासिल किए। पूरे मैच के दौरान वो सिर्फ एक बार आउट हुए थे। इस बीच उन्हें सब्स्टीट्यूट भी किया गया था। उनके कोर्ट पर रहने के बावजूद जय भगवान, जतिन, अजिंक्य पवार को ज्यादा से ज्यादा रेड करने का मौका दिया। Pro Kabaddi League के इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेंगलुरु बुल्स के कोच से परदीप नरवाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "परदीप नरवाल ने इस मैच में सिर्फ कप्तानी की और उन्होंने यह देखा कि किस रेडर को कब भेजना है। मैंने उन्हें कहा था कि बहुत मैच बचे हुए हैं, अभी आप कप्तानी कीजिए। उन्होंने आज शानदार कप्तानी की। मैं यह पब्लिक में नहीं बता सकता हूं (हंसते हुए)। यह सिर्फ मैं और परदीप नरवाल ही जानते हैं। मैं उन्हें हैरान करना चाहता था। युवा खिलाड़ी ज्यादा खास नहीं कर पाया, लेकिन मैं उन्हें शॉक देना चाहता था। हमारे 17-18 मैच बचे हैं और अभी अपनी स्ट्रैटेजी बताने का सही समय नहीं है।"Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का अगला मैच कब और किसके खिलाफ है?बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मुकाबले वो हारे हैं और सिर्फ एक मैच में उन्हें जीत मिली है। उनके 6 पॉइंट्स हैं और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं। हालांकि, अब उन्हें मोमेंटम मिल गया है और वो इसे आने वाले मैचों में भी जारी रखना चाहेंगे। PKL 11 में बुल्स का अगला मुकाबला तेलुगु टाइटंस के खिलाफ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 नवंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीजन टाइटंस vs बुल्स के बीच खेला जाने वाला दूसरा मैच है और इससे पहले हुए मैच को पवन सेहरावत की कप्तानी में टाइटंस ने जीता था। देखना होगा कि बेंगलुरु बुल्स बदला लेने में कामयाब होंगे या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post