Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने परदीप नरवाल को क्यों बनाया कप्तान? कोच ने बताई असली वजह (Exclusive)

Pro Kabaddi League
PKL 11 में परदीप नरवाल करेंगे बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी (Photo: Saurabh Nandal)

Bengaluru Bulls Coach reveals reason appointing Captain PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने परदीप नरवाल को नया कप्तान और सौरभ नांदल-नितिन रावल को उपकप्तान बनाया है। अब टीम के हेड कोच रणधीर सेहरावत ने डुबकी किंग को कप्तान बनाने के कारण का खुलासा किया है।

Pro Kabaddi League सीजन 10 में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी सौरभ नांदल ने की थी, लेकिन इस सीजन वो टीम के उपकप्तान होने वाले हैं और उनकी जगह परदीप को कमान सौंपी गई है। हाल ही में रणधीर सेहरावत ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे परदीप नरवाल को कप्तान बनाने के बारे में पूछा गया तो कोच ने साफ किया कि वो नहीं चाहते थे परदीप का मनोबल गिरे। बुल्स के कोच ने कहा,

"मैंने दोनों मुख्य डिफेंडर्स को उपकप्तान बनाया है। Pro Kabaddi League में जरूर नितिन रावल अभी वो छाप नहीं छोड़ पाए हैं, लेकिन वो गोल्ड मेडलिस्ट तो है ही। सौरभ ने पिछले सीजन में कप्तानी का काफी ज्यादा दबाव ले लिया था। वो युवा खिलाड़ी हैं और मैं ही उन्हें लेकर आया था। मैंने सोचा था मेरे दोनों पिलर (डिफेंडर्स) उपकप्तानी और परदीप नरवाल कप्तानी करेंगे। मैं अगर परदीप नरवाल को कप्तान नहीं बनाता, तो उनका हौसला नहीं बढ़ता। मेरे पास खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने के काफी तरीके हैं। मैं अगर यह फैसला नहीं लेता, तो उनके दिमाग में यह चल सकता था कि शायद सर मुझे स्टार्टिंग 7 में खेलने का मौका देंगे या नहीं।"

रणधीर सेहरावत ने आगे जोड़ते हुए कहा,

"परदीप नरवाल के दिमाग में कुछ ना कुछ चलता रहता। मैंने सिर्फ उनकी दुविधा दूर की है। टीम को दो पिलर देखेंगे, लेकिन मैंने परदीप को यह जिम्मेदारी इसलिए दी है क्योंकि इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। इससे यह अपने माइंड में कुछ भी चीज़ें लेकर ना आए कि मुझे टीम से बाहर ना कर दिया जाए या खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और कबड्डी में उतार-चढ़ाव आता रहता है। सुख-दुख इंसान के साथ आते रहते हैं। मुझे उन्हें ऊपर लेकर आना है और मेरे पास जो 7-8 तरीके हैं, जिसमें से एक का मैंने इस्तेमाल किया है।"

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए कैसी चल रही हैं बेंगलुरु बुल्स की तैयारी?

बेंगलुरु बुल्स Pro Kabaddi League सीजन 11 का पहला मैच खेलने वाली है, जहां उनका सामना तेलुगु टाइटंस से होने वाला है। दूसरी टीमों की तरह बेंगलुरु बुल्स ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सभी खिलाड़ी कोच रणधीर सेहरावत के नेतृत्व में जबरदस्त ट्रेनिंग कर रहे हैं और आगामी सीजन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

इसी इंटरव्यू में जब रणधीर सेहरावत से टीम की तैयारी के बारे में पूछा गया तो वो काफी खुश दिखाई दिए। बुल्स के कोच ने टीम को संतुलित बताया और उनको लगता है कि Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में टीम जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा,

"हमने 25 अगस्त से हमारा कैंप लगाया हुआ है और हमारा अभ्यास काफी अच्छा चल रहा है। इस बार हमारी टीम काफी ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही है, अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार जरूर अच्छा करेंगे। हमारा जो काम है, हम तो वो कर ही रहे हैं। नए खिलाड़ियों को हम पूरा मौका देते हैं और पुराने खिलाड़ी जैसे परदीप नरवाल जिनका मनोबल गिरा हुआ था उन्हें भी मौका दे रहे हैं। मैंने चुनौती को स्वीकार किया कि आपके गेम को ऊपर लेकर जाएंगे और उनमें काफी कबड्डी बची हुई है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now