Bengaluru Bulls predicted playing 7 for PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) पर भी सभी की नज़र थी। सीजन 6 की विजेता ने अपने ज्यादातर रेडर्स को रिलीज कर दिया था। इसी वजह से बुल्स ने रेडिंग विभाग पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हुए स्क्वाड को मजबूती देने का प्रयास किया।
बुल्स ने Pro Kabaddi League ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य पवार को खरीदा। उन्हें बेंगलुरु ने 1.107 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा डुबकी किंग परदीप नरवाल (70 लाख रुपये) की भी अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है। बेंगलुरु बुल्स ने आगामी सीजन के लिए जय भगवान और नितिन रावल जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है। इस आर्टिकल में के माध्यम से हम आपको ऑक्शन के बाद बेंगलुरु बुल्स की बेस्ट प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के लिए बेंगलुरु बुल्स की संभावित प्लेइंग 7 में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?
सौरभ नांदल (राइट कार्नर, डिफेंडर)
बेंगलुरु बुल्स ने सौरभ नांदल को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए रिटेन किया है और एक बार फिर राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी उनकी ही होने वाली है। सौरभ सीजन 7 से बुल्स के लिए खेल रहे हैं और लगातार उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। पिछले सीजन वो टीम के कप्तान भी थे।
अजिंक्य पवार (राइट इन, रेडर)
बेंगलुरु बुल्स के लिए हालिया ऑक्शन में सबसे महंगी खरीद बने अजिंक्य पवार के ऊपर रेडिंग का जिम्मा होने वाला है। पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले पवार से PKL 11 में उसी प्रकार के परफॉर्मेंस की उम्मीद होने वाली है।
परदीव नरवाल (सेंटर, रेडर)
बेंगलुरु बुल्स में फिर से वापसी कर रहे परदीव नरवाल मुख्य रेडर होंगे और उनसे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। परदीप नरवाल के लिए Pro Kabaddi League का पिछला सीजन यादगार नहीं रहा था, लेकिन PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के लिए अच्छा करते हुए अपना दम दिखाना चाहेंगे। बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत भी कह चुके हैं कि परदीप नरवाल इस सीजन 190-200 पॉइंट्स हासिल करेंगे।
पोनपर्थीबन सुब्रामणिन (राइट कवर, डिफेंडर)
PKL 11 में भी पोनपर्थीबन सुब्रामणियन बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलने वाले हैं। पिछले सीजन जरूर उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन कोच को उनके ऊपर काफी भरोसा है। इस सीजन वो स्टार्टिंग 7 का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं और राइट कवर पर उनकी जिम्मेदारी काफी अहम होगी।
प्रतीक (लेफ्ट कवर, डिफेंडर)
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु बुल्स ने प्रतीक को रिटेन किया है। लेफ्ट कवर पर वो एक बार फिर खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले सीजन खेले 13 मैचों में उन्होंने 27 पॉइंट्स हासिल किए थे। उनकी और पोनपर्थीबन की कवर जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
जय भगवान (लेफ्ट इन, रेडर)
बेंगलुरु बुल्स के लिए शुरुआत में रेडिंग विभाग में परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार के साथ जय भगवान को मौका मिल सकता है। अजिंक्य और परदीप लेफ्ट के रेडर हैं, तो दूसरी तरफ जय राइट के रेडर हैं। इससे टीम में संतुलन बना रहेगा और दोनों साइड कवर भी होंगे। जय ने इससे पहले यू मुंबा के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया था।
नितिन रावल (लेफ्ट कार्नर, डिफेंडर)
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए बतौर लेफ्ट कॉर्नर नितिन रावल को अपनी टीम में शामिल किया। नितिन ने लेफ्ट कॉर्नर पर खेलते हुए हरियाणा स्टीलर्स और भारतीय टीम के लिए अच्छा किया है। हालांकि, चोटिल होने के कारण वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। इस सीजन एक बार फिर वो अपना दम दिखाना चाहेंगे।