Bengaluru Bulls Retained and Released Players List: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2024) के 11वें सीजन से पहले बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए चौंकाया है। विकास कंडोला, भरत हूडा जैसे रेडर्स को रिलीज कर दिया गया है।
दूसरे सीजन की उपविजेता और छठे सीजन की विजेता टीम बुल्स ने अपने पिछले सीजन के कप्तान सौरभ नांदल पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें अपने साथ जोड़े रखा है। उनके अलावा PKL 10 में प्रभावित करने वाले सुशील, प्रतीक और अक्षित को भी रिटेन किया गया है। बुल्स ने कुल मिलाकर 8 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
उन्होंने 3 एलीट प्लेयर्स, एक यंग प्लेयर और 4 न्यू यंग प्लेयर्स को रिटेन किया है। इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ी सुरजीत सिंह को जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी रिटेन नहीं किया गया है और एक बार फिर वो ऑक्शन का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। आइए नज़र डालते हैं Pro Kabaddi 2024 के लिए बुल्स ने क्या फैसले लिए।
Pro Kabaddi 2024 के लिए बेंगलुरु बुल्स ने कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया?
-) Existing New Young Players
आदित्य शंकर पवार, अक्षित, अरुलनंथबाबू और प्रतीक।
-) Elite Retained Players
पोनपर्थिबन सुब्रामणिन, सुशील और रोहित कुमार।
-) Retained Young Players
सौरभ नांदल।
बेंगलुरु बुल्स द्वारा Pro Kabaddi 2024 के लिए रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स की लिस्ट:
सुरजीत सिंह, विकास कंडोला, रण सिंह, नीरज नरवाल, अभिषेक सिंह, भरत हूडा, अमन, सचिन नरवाल, बंटी, मोनू, मोहम्मद लिटन अली, पिओटर पमुलक, यश हुड्डा, अंकित, विशाल, रक्षित और सुदर।
PKL 10 में बेंगलुुरु बुल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम ने 22 में से सिर्फ 8 मैच जीते थे। उन्हें 12 मैचों में शिकस्त मिली और 53 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहे थे। यह काफी समय बाद हुआ कि बुल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई। टीम के खराब प्रदर्शन का कारण रेडर्स का फेल होना भी रहा।
इसी वजह से Pro Kabaddi 2024 ऑक्शन से पहले उन्होंने अपने सभी मुख्य रेडर्स को रिलीज करने का फैसला लिया। अब बुल्स के सामने 15-16 अगस्त को होने वाले ऑक्शन में अच्छे रेडर्स को अपनी टीम में शामिल करने की चुनौती होगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पवन सेहरावत के लिए जाते हैं या नहीं।