Bengaluru Bulls Probable Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स के मुकाबले से होने जा रही है। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स का सामना तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होने वाला है। ऐसे में अब बेंगलुरु बुल्स की नजरें PKL 6 के बाद अपने दूसरे लीग खिताब पर जमी हुई है।
Pro Kabaddi League के बीते सीजन-10 के दौरान बेंगलुरु बुल्स ने 22 में से महज 8 मुकाबले जीते थे। इस दौरान टीम अंकतालिका में 8वें स्थान पर रही थी। हालांकि, अब PKL 11 ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए परदीप नरवाल सहित कई अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया है। साथ ही परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स की कमान सौंपी गई है, जिससे जाहिर तौर पर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
परदीप नरवाल Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं। दो बार बेस्ट रेडर का खिताब जीतने वाले परदीप के नाम लीग इतिहास में सर्वाधिक रेड पॉइंट्स दर्ज हैं। परदीप ने पूर्व में बतौर कप्तान भी खुद को साबित किया है। PKL सीजन-5 में पटना पाइरेट्स की कप्तानी करते हुए परदीप ने टीम की लगातार तीसरी खिताबी जीत में अहम अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसे में बेंगलुरु बुल्स के फैंस एक बार फिर उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। परदीप नरवाल की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स काफी मजबूत दिखाई दे रही है। 18 अक्टूबर को PKL 11 के पहले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ बेंगलुरु बुल्स की प्लेइंग-7 में कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, इसपर चर्चा जारी है।
PKL 11 के लिए बेंगलुरु बुल्स का स्क्वाड
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए एक शानदार टीम का निर्माण किया है। इस दौरान टीम के स्क्वाड पर नजर डालें तो रेडर्स में परदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, प्रमोत साइसिंग, सुशील, जय भगवान, जतिन, अक्षित, मंजीत और पंकज टीम का हिस्सा हैं। वहीं, डिफेंडर खिलाड़ियों में पोनपर्थिबन सुब्रमण्यम, सुरिंदर सिंह, सौरभ नंदल, आदित्य पवार, लकी कुमार, प्रतीक, अरुलनंथाबाबू, हसुन और रोहित कुमार तथा ऑलराउंडर के रूप में नितिन रावल और एम चंद्रनायक का नाम शामिल है।
जानें क्या हो सकती है PKL 11 में पहले मुकाबले के लिए बेंगलुरु बुल्स की संभावित प्लेइंग-7?
परदीप नरवाल (कप्तान और रेडर), अजिंक्य पवार (रेडर), सुशील (रेडर), पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम (राइट कवर), प्रतीक (लेफ्ट कवर), सौरभ नांदल ( उपकप्तान और राइट कॉर्नर) तथा नितिन रावल (उपकप्तान और लेफ्ट कॉर्नर)।