Saweety Boora Allegations Against Husband Deepak Hooda: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा का केस दिन पर दिन गंभीर होता जा रहा है, दोनों आपसी उलझनों को सुलझाने की बजाय एक- दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कभी दीपक हुड्डा तो कभी स्वीटी बूरा आरोप लगाती हुईं नजर आती हैं। कुछ वक्त पहले दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा के पिता और मामा के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं अब रविवार शाम इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान स्वीटी ने रोते हुए अपने पति पर जान से मारने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। स्वीटी ने कहा, "मेरे पति ने मेरे और मेरे परिवार पर रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं। आपको बताते हैं स्वीटी ने अपने पक्ष में और अपने रिश्ते के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा।मेरा पति राक्षस है- स्वीटी बूरारविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीटी ने अपने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि दीपक ने मुझ पर आरोप लगाए हैं कि मैं उन्हें प्रताड़ित और परेशान करती हूं। तो मैं बता दूं कि दीपक हुड्डा से जब मेरी मुलाकात हुई थी। उस समय उसके घर में टॉयलेट भी नहीं था, मैं उस समय इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर थी, मुझे पैसों का लालच नहीं था, मुझे रुपये का लालच हो तो क्या मैं उसका हाथ पकड़ती, मैंने और मेरे परिवार ने उस पर हमेशा विश्वास किया था। मैं दीपक से प्यार करती थीं जिसकी वजह से मैंने कुछ सोचे बिना दीपक से शादी कर ली। View this post on Instagram Instagram Post"लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे इंसान से शादी कर रही हूं। मेरा पति राक्षस है, दीपक मुझे जानवरो की तरह मारता है, मुझे उससे छुटकारा चाहिए। एक दिन तो उन्होंने मेरा गला दबा दिया था, वह मुझे लगातार टॉर्चर कर रहा था, मैंने तंग आकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। मैं डिप्रेशन में हूं, मेरी हालत सही नहीं है। दीपक की आवाज जैसे ही मेरे कानों में पड़ती है मुझे पैनिक अटैक आने लगते हैं।"स्वीटी बूरा ने पुलिस और दीपक हुड्डा पर लगाया साजिश का आरोपस्वीटी बूरा ने कहा अगर मेरी सडक दुघर्टना या अन्य किसी कारण से मेरी मौत होती है तो उसके लिए हिसार के एसपी और दीपक हुड्डा जिम्मेदार होंगे। दोनों आपस में मिले हुए हैं। स्वीटी ने कहा कि "एसपी हिसार को मैंने बोला मुझे दीपक तलाक दिलवा दो। मुझे ढेड महीना हो गया है, मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और दीपक ने मेरे परिजनों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से भी मैं मिल चुकी हूं। मेरे पिता को थाने में बुलाया जा रहा है.मेरे खिलाफ हिसार में मुकदमा दर्ज किया है, वह झूठा मुकदमा दर्ज किया है। स्वीटी बूरा ने तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे दीपक हुड्डा से कुछ नहीं चाहिए, बस तलाक चाहिए। मुझे न्याय चाहिए।"