Dabang Delhi Defeated Jaipur Pink Panthers PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली के ना हारने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में 33-31 से हरा दिया। दिल्ली ने इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपना एक कदम रख दिया है। अगर वो एक और मुकाबला जीत लेते हैं तो डायरेक्ट सेमीफाइनल में चले जाएंगे। दिल्ली के लिए इस मैच में कप्तान आशु मलिक ने 12 पॉइंट लिए। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से कप्तान अर्जुन देशवाल ने सुपर-10 लगाया। दबंग दिल्ली को लगातार 14 मैचों से हार नहीं मिली है।
पहले 10 मिनट के अंदर ही दबंग दिल्ली की टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उन्हें अच्छी बढ़त मिल गई। दबंग दिल्ली ने इसके बाद पहला हाफ खत्म होते-होते अपनी इस लीड को और भी मजबूत कर लिया। आशु मलिक दबंग दिल्ली के लिए काफी जबरदस्त फॉर्म में लग रहे थे। उन्होंने पहले ही हाफ में अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल रेडिंग में पॉइंट्स ला रहे थे लेकिन उन्हें अपने डिफेंस से उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में ओवरऑल अपने 700 रेड पॉइंट पूरे किए।
आशु मलिक के रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली की रोमांचक जीत
दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन दबंग दिल्ली की टीम किसी तरह अपनी बढ़त को बनाए हुए थी। दूसरे हाफ में जयपुर का डिफेंस थोड़ा बेहतर खेल दिखाने लगा और इसी वजह से उन्होंने दबंग दिल्ली को इतनी बड़ी लीड नहीं लेने दी कि मैच उनके हाथ से ही फिसल जाए। इसके बाद जब मैच में 5 मिनट का समय बचा तब जयपुर ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट देकर जबरदस्त वापसी की। यहां पर दोनों टीमों का स्कोर 27-27 से बराबर हो गया और इसी वजह से यहां से कोई भी टीम मैच जीत सकती थी। हालांकि आखिर में दबंग दिल्ली ने एक बार फिर वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया।