Gujarat Giants Eliminated: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम का नाम सामने आ गया है। दबंग दिल्ली केसी और तेलुगु टाइटंस मैच के नतीजे ने दिग्गज कोच राम मेहर सिंह को तगड़ा झटका दिया है। टाइटंस के इस मैच से एक अंक लेने के साथ ही गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) आधिकारिक तौर पर अंतिम 6 की लड़ाई से बाहर हो गई है।
गुजरात जायंट्स ने Pro Kabaddi League 2024 में 18 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और 11 मैचों में उन्हें हार मिली है। दो मैच उनके टाई के जरिए समाप्त हुए और 34 अंकों के साथ वो 11वें स्थान पर हैं। वो ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 54 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकते थे और उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के ऊपर भी निर्भर करना था।
हालांकि, अब उनकी सभी उम्मीदें समाप्त हो गई हैं और बेंगलुरु बुल्स के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। एक समय पर उन्होंने लगातार 7 मैच हारे और वो उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ा। उनकी हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है और Pro Kabaddi League 2024 में अपने आखिरी 5 में से सिर्फ एक मैच जीता और तीन मैचों में उन्हें हार मिली है। वो बचे हुए चार मैचों में अच्छा करते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेंगे।
Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ में पहुंची है सिर्फ एक टीम
PKL 2024 में अभी तक सिर्फ एक टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। हरियाणा स्टीलर्स ने हाल ही में बेंगलुरु बुल्स को 37-26 से करारी शिकस्त दी और इसी के साथ उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। 19 मैचों के बाद उन्होंने 15 मैच जीते हैं और 4 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली है। 77 अंकों के साथ वो पहले स्थान पर हैं। उनका प्रयास अब टॉप 2 में फिनिश करने पर होगी।
आपको बता दें दो टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और एक टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ के लिए 5 स्पॉट खाली हैं और इस समय दबंग दिल्ली केसी, यू मुम्बा, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धाज, तेलुगु टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के पास अंतिम 6 में जगह बनाने का मौका है।