Haryana Steelers Becomes First Team Qualified For Playoffs PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ की एक टीम पक्की हो गई है। हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को बुधवार को खेले गए मैच में हराया और इसके साथ ही वो अब प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गए हैं। अभी तक किसी और टीम ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन हरियाणा स्टीलर्स पहली टीम बन गई है।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने इस पीकेएल सीजन शुरुआत से ही काफी दमदार खेल दिखाया। हर एक मैच में वो विरोधी टीमों पर भारी पड़े। बहुत कम मैच ऐसे रहे जब उनसे साधारण प्रदर्शन देखने को मिला। हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक कुल मिलाकर 19 मैच खेले हैं और इस दौरान 15 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 4 ही मैच में उन्हें हार मिली है। टीम मजबूती के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर विराजमान है और इसी वजह से प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
हरियाणा स्टीलर्स के पास है डायरेक्ट सेमीफाइनल में जाने का मौका
हरियाणा स्टीलर्स के पास डायरेक्ट सेमीफाइनल में भी जाने का मौका है। अगर वो अपने बचे हुए तीन मैच में से 2 मैच भी जीत लेते हैं तो उनके 87 पॉइंट हो जाएंगे। इसके बाद दूसरी टीम का इस पॉइंट तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। यू मुम्बा ने पिछले पीकेएल सीजन फाइनल में जगह बनाई थी जहां पर उन्हें पुनेरी पलटन से हार का सामना करना पड़ा था। कोच मनप्रीत सिंह चाहेंगे कि इस बार उनकी टीम टाइटल जरुर जीते। मनप्रीत सिंह कई बार अपनी कोचिंग में टीम को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं लेकिन खिताब नहीं जिता पाए हैं। ऐसे में इस बार उनकी कोशिश टीम को चैंपियन बनाने पर रहेगी।
आपको बता दें कि हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस पीकेएल सीजन मोहम्मदरेजा शादलू, राहुल सेतपाल, विनय और शिवम पटारे जैसे खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल दिखाया है। खासकर मोहम्मदरेजा शादलू ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में पॉइंट लिए हैं और टीम को जीत दिलाई है।